Kasol – मैं दिल्ली से कसोल कैसे जा सकता हूँ |

कसोल का परिचय

कसोल, हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी में स्थित एक खूबसूरत गावँ है। यह जंगली पहाड़ों से सजी हुई है और पार्वती नदी के किनारे बसा हुआ है। यह देशी और विदेशी पर्यटकों की भीड़ को आकर्षित करता है।
कसोल का दृस्या देख कर आप दंग रह जायेंगे। यहाँ रहने वाले इज़राइलियों की बढ़ती संख्या के कारण, इसे अक्सर “मिनी-इज़राइल” भी कहा जाता है। आप पहाड़ों को देखने के अलावा घाटी के कुछ सबसे साहसी खेलों में भी शामिल हो सकते हैं।

कसोल की कुछ प्रमुख जगहें निम्नलिखित हैं:

  1. खीरगंगा ट्रेक (Kheerganga Trek): यह ट्रेक (TREK) खीरगंगा के पास से हो कर जाता है और ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए एक अद्वितीय स्थल है।
  2. मलाणा गांव (Malana Village): यह गांव परंपरागत रहन-सहन और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।
  3. तोष गांव (Tosh Village): यह छोटा सा गांव पार्वती घाटी के नजदीक है और खूबसूरत पहाड़ों का दृश्य प्रदान करता है।
  4. पार्वती नदी (Parvati River): यह नदी कसोल के पास से बहती है और यह आकर्षण का एक महत्वपूर्ण केंद्र है।
  5. मणिकरण साहिब (Manikaran Sahib): यह गुरुद्वारा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के साथ जुड़ा हुआ है।

आज कल लोग इधर उधर घूमना बहुत पसंद करने लगे है अपने खली समय में तो इसलिए मैं भी आप सभी को एक ऐसी जगह बताने वाला हूँ, जो बहुत ही ज्यादा सुन्दर है और यह मानली के पास पड़ता है इसलिए मैं आप सभी को यह बताने वाला हूँ कि लोग दिल्ली से कसोल कैसे जा सकते है जो कि हिमाचल प्रदेश के अंदर एक शहर बसा हुआ है आपको हम इस आर्टिकल के अंदर सिर्फ यही नहीं बताएंगे कि आप लोग दिल्ली से कसोल कैसे जा सकते हो हम आप सभी को यहाँ पर यह भी बताएंगे कि अगर आप लोग भारत के किसी भी कोने में बैठे हुए हैं तो आप वहाँ से कसोल कैसे आ सकते हो तो चलिए बिना देरी करते हुए हम आपको बताते हैं कि आप दिल्ली से कसोल कैसे जा सकते हो बाकि आज के इस ब्लोग्स में हम ये भी देखेंगे की आप लोग बस से कैसे जा सकते है, कितना खर्च कसोल घूमने में आ जाता है, और कसोल के आस पास घूमने कि जगह कौन कौन सी है

अगर आप लोग कसोल जाना चाहते हैं जोकि हिमाचल प्रदेश के अंदर एक शहर बसा हुआ है वैसे तो आपको कसोल जाने के लिए काफी सारे तरीके आते हैं पहला आता है कि आप हवाई मार्ग से जा सकते हो, दूसरा आपके पास रेल मार्ग आता है और तीसरा आप बस के माध्यम से भी जा सकते हो और अगला आपके पास आता है की आप लोग अपने वाहन से भी जा सकते है लेकिन यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप लोग किस से जाना पसंद करोगे तो चलिए एक एक करके मैं आपको बताता हूँ कि अगर आप लोग हवाई मार्ग से जाना पसंद करते हैं तो आपको कैसे जाना होगा अगर आप लोग रेल मार्ग से जाना पसंद करते हैं तो आपको कैसे जाना होगा अगर आप लोग बस से जाना पसंद करते हैं तो आप लोग कैसे बस से जाओगे तो चलिए मैं आपको एक-एक करके सारी चीजें विस्तार में बताता हूँ |

कसोल

हवाई जहाज से कसोल कैसे जाये

अगर आप लोग हवाई मार्ग से कसोल के लिए जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह देखना है कि आपके आस पास कौन सा हवाई अड्डा आता है जब आपको यह पता चल जाएगा, तो फिर उसके बाद आपको टिकट बुक करानी है या तो ऑनलाइन या फिर हवाई अड्डे पर जाकर, वहाँ से आपको टिकट लेनी है कुल्लू एयरपोर्ट की, वहाँ पर उतरने के बाद आपको वहाँ से या तो कैब करनी है या फिर आप लोग बस के माध्यम से भी कसोल जा सकते हो, उस एयरपोर्ट से कसोल सिर्फ 31 किलोमीटर रह जाता है जिसको आप 1 घंटे के अंदर खत्म कर सकते हो, बात करते हैं कि अगर आप लोग दिल्ली से जाना चाहते हैं तो आपको पता है दिल्ली के अंदर सबसे बड़ा एयरपोर्ट इंदिरा गांधी एयरपोर्ट है वहाँ से आपको हवाई जहाज पकड़ना है फ्लाइट पकड़ने के बाद आपको कुल्लू एयरपोर्ट पर उतर जाना है वहाँ पर उतरने के बाद जैसे मैंने आपको बताया कि जो दूरी रह जाती है कसोल की कुल्लू एयरपोर्ट से वह मात्र 31 किलोमीटर की रह जाती है जिसको आप लोग 1 घंटे के अंदर तय कर सकते हो, उसी के साथ मैं आपको बता दूं की अगर आप लोग ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपके पास सबसे बढ़िया साधन आता है ऑनलाइन टिकट बुक करने जिसको आप मेकमायट्रिप पर जाकर बुक कर सकते है और यहाँ आपको 60% तक की छूट भी मिल जाती है, मैं आपको अपनी टिकट का फेयर अलग अलग मिल जायगा ये कभी भी फिक्स नहीं रहने वाला है | (Make My Trip :- Click Here For 60% Discount).

हवाई जहाज से कसोल जाने में कितना खर्चा आता है

हवाई जहाज सेकहा से जाना हैकहा पर जाना है
जहाज की कंपनी (Any)Delhi Kulu (Bhuntar Airport)
No Sure Rent :- Bus + Aeroplane 200 + 7500 = 7700 Rs

रेल से कसोल कैसे जाये

अगर आप लोग रेल से कसोल जाना चाहते हैं वैसे तो कसोल के जो सबसे पास रेलवे स्टेशन पड़ता है उसका नाम जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन है जहाँ से कसोल की दूरी मात्र 144 किलोमीटर रह जाती है लेकिन परेशानी की बात यह है कि जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में आपको काफी परेशानी आएगी क्योंकि सीधी ट्रेन आपको जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन तक कि नहीं मिलेगी लेकिन बेफिक्र रहे मैं आपकी इस परेशानी को दूर कर देता हूँ आप अगर भारत के किसी भी कोने में रहते हैं तो आपके लिए अच्छी बात यही रहेगी कि आप जहाँ पर रहते हैं वहाँ पर आपको अपने आस पास मशहूर रेलवे स्टेशन देखना है क्योकि वहाँ से आपको टिकट सीधी चंडीगढ़ तक की बुक करनी है क्योंकि जब आप लोग चंडीगढ़ तक की टिकट बुक करेंगे तो आपको टिकट आसानी से मिल जाएगी क्योकि चंडीगढ़ एक नामी-गिरामी रेलवे स्टेशन है जहाँ पर आपको सीधी रेल मिल जाएगी जहाँ से आप आना चाहते हैं उसके बाद आपको चंडीगढ़ के बस स्टैंड पर आना है रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने के बाद जैसे ही आप बस स्टैंड पर पहुंचेंगे तो आपको कसोल के लिए सीधी बस मिल जाएंगी क्योकि वहाँ से चंडीगढ़ की दूरी मात्र 296 से 305 किलोमीटर के आसपास रह जाती है जिसको आप बस के द्वारा बड़ी आसानी से तय कर सकते है लेकिन अगर आप लोग दिल्ली के अंदर रहते हो तो मैं आपको बता देता हूँ कि आप लोग किस तरीके से कसोल तक पहुंचेंगे, आपको सबसे पहले दिल्ली से ट्रेन बुक करनी है चंडीगढ़ के लिए आप जैसे ही चंडीगढ़ के लिए ट्रेन बुक करेंगे ट्रेन में बैठ जाएंगे बैठने के बाद आपको चंडीगढ़ पर उतर जाना है, उस पर उतरने के बाद आप सभी लोगों को वहाँ से तुरंत बस बुक कर लेनी है और वह आपको कसोल उतार देगी मैं आपसे यह कहना चाहता हूँ कि अगर आप लोग बस और रेल दोनों को बुक करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी बात यही रहेगी कि आप लोग मेरे दिए गए रेफेरल कोड से बुकिंग करें क्योंकि उसकी मदद से आपको 60% की छूट मिल जाएगी जिससे कि जो आपकी टिकट है वह बहुत ही कम दाम पर आपको उपलब्ध हो जाएगी और मैं आपको बताता हूं कि आप लोग बस की टिकट बुक करना चाहते हो तो रेड बस का इस्तमाल करे अगर आप लोग प्राइस देखना चाहते हैं तो आप रेड बस और रेड रेल पर जाकर देख सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आपको उससे पहले मेरे रेफरल कोड को इस्तमाल कर सकते है।

अगर आप लोग जानना चाहते है की कौन कौन सी रेल कसोल जाना चाहती है तो आप लोग WHERE IS MY TRAIN APK का इस्तमाल कर सकते है और आपको अपने एरिया से चंड़ीगढ़ और फिर आपको चंडीगढ़ से जोगिन्दर नगर रेलवे स्टेशन जाने के लिए मिल जाएगी जिसके बाद आप लोग कसोल घूमने जा सकते है

Red Rail Referral Code :- red05quj

रेल से कसोल जाने में कितना खरहा आता है

रेल से कैसे जायेकहा से जाना हैकहा पर जाना है
बहुत रेल है दिल्ली सेदिल्लीचंडीगढ़
Rent (Rail + Bus Toward Kasol)120 + 400 Rs Total:- 520

बस से कसोल कैसे जाये

अगर आप लोग बस से कसोल जाना चाहते है तो आप लोग बस से कसोल जा सकते हो एजेंसी का इस्तमाल करके इन बस को आप आप 3RD पार्टी अप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकते है इन बस को बुक करने के लिए ये सभी बस आपके आस पास की जगह से ही मिल जाएगी, ये बस आपको या तो सीधी मिल जाएँगी या फिर आपको इंटरचेंज करके कसोल जाना होगा लेकिन आपको इस इंटरचेंज बस को भी 3RD पार्टी के माध्यम से ही बुक करना होगा अगर आप लोग सरकारी बस का इस्तमाल करके जाना चाहते है तो आपको ये सरकारी बस अंतर्राष्ट्रीय बस स्टैंड पर मिल जाएँगी, जैसे की अगर आप लोग दिल्ली से सरकारी बस लेना चाहते है तो आप लोग आपको ISBT कश्मीर गेट से बस मिल जाएगी चंडीगढ़ जाने के लिए फिर आपको चंडीगढ़ से कसोल जाने के लिए आसानी से बस मिल जाती है |

अगर आप लोग कसोल जाने के लिए किसी एजेंसी के द्वारा टिकट बुक करनी है तो आप लोग हमारे रेफेरल कॉड का इस्तमाल कर सकते है जिसकी मदद से आपको 60% तक की छूट मिल जाएगी

Red Bus Referral Code :- red05quj

बस से कसोल जाने में कितना खर्चा आएगा

बस से कैसे कसोल जायेकहा से जाना हैकहा पर जाना है
बहुत बस मिल जाएँगीदिल्लीचंडीगढ़
Not Sure About Rent :- ———1051 Rs Volvo

अपने वाहन से कसोल कैसे जाये

अगर आप लोग अपने वाहन से जाना चाहते हैं तो आप कसोल अपने वाहन से भी जा सकते हैं अगर आप लोगों के पास गाड़ी नहीं है लेकिन आप गाड़ी से कसोल जाना चाहते हैं और आपको गाड़ी चलानी आती है तो आपके पास सबसे अच्छा तरीका आता है अपनी गाड़ी से जाने का वह आता है जूमकार एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो कि आप सभी को किराए पर गाड़ी प्रदान करता है आप उस गाड़ी से कहीं पर भी आए कहीं पर भी जाये जितने समय के लिए आप लोग गाड़ी को लोगे उतने समय का आपको किराया देना होगा ध्यान रहे कि आपको गाड़ी के साथ कोई भी तोड़फोड़ नहीं करनी है अपनी गाड़ी की तरह बिल्कुल उसको चलाना है ना कि तेज चलाये या फिर मंदी चला रहे है।

ZoomCar : Refer Code :- ajaytazx6ih

Map Link From Delhi :- Click Here

कसोल में घूमने जाने का सबसे अच्छा कौन सा मौसम होता है

अगर आप लोग कसोल घूमने जाना चाहते है और जब घूमने जाने का जो आपने समय बनाया है उसको आप लोग खराब नहीं करना चाहते तो कसोल में घूमने का सबसे ज्यादा मजा तभी है जब आप एक अच्छे मौसम में मनाली जाते हैं आपको मनाली जाने का समय सबसे अच्छा मिल जाता है सितंबर से मई के बीच का आप जून तक भी जा सकते हैं लेकिन अगर आप लोग जुलाई और अगस्त में जाते हैं तो वह बरसात के मौसम होते हैं और अगर आप बरसात के मौसम में कसोल जाते हैं तो आपका पूरा जो आनंद है वह बर्बाद होने वाला है क्योंकि वहां पर पहाड़ गिरते रहते हैं स्लाइडिंग होने लगती है बरसात के मौसम में और वहां पर परेशानी आ जाती है ना ही आपको वहां पर बर्फ देखने को मिलती नहीं आप वहां पर स्नो राइडिंग कर पाते और बहुत सारी चीजें वहां पर आप लोग खत्म कर देते हैं अपने इंटरेस्ट की या फिर अपने मजे लेने की तो आपके लिए जो सबसे अच्छा समय आता है वह है सिर्फ सितंबर से मई के बीच में जाने का |

कसोल
कसोल

कसोल में घूमने की सबसे अच्छी जगह कौन कौन सी है

  • Manikaran Sahib
  • Parvati River
  • Trek to Kheer Ganga
  • Try Israeli Food
  • Shopping 

निष्कर्ष

आज कल लोग कसोल जाना बहुत पसंद करते है और कुछ लोग तो आसानी से चले जाते है लेकिन कुछ लोगो को बहुत ही परेशानी अति है इस लिए हमने इस आर्टिकल में आप सभी को बतया गया है की आप लोग कसोल कैसे जायेंगे |

error: Content is protected !!
Enable Notifications Allow No Thanks