Manali – मनाली रेल से कैसे जाये

मनालीमनाली की जानकारी

मनाली हिमाचल प्रदेश के उत्तरी हिमालय में स्थित एक प्रमुख पर्वतीय शहर है। यह खूबसूरत स्थल पर्यटकों के बीच में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और हनीमून यात्रियों के लिए भी एक आकर्षण करने वाला इलाका है।

मनाली के महत्वपूर्ण तथ्य:

  1. भूगोल: मनाली ब्यास नदी के किनारे, कुल्लू घाटी के उत्तरी भाग में स्थित है। यह समुन्दर तल से 1,950 मीटर (6,398 फीट) पर बसा हुआ है।
  2. पर्यटन: मनाली सोलंग घाटी के निकट स्थित है, जो स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ पार्वती घाटी में ट्रेकिंग का आनंद लिया जा सकता है। रोहतांग पास (4,000 मीटर) पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग और पर्वतारोहण के लिए यह एक मुख्य स्थल है।
  3. धार्मिक स्थल: मनाली में हिडिम्बा मंदिर विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। यह देवदार की लकड़ी से बना है और 400 साल पुराना है।

इस शानदार पर्वतीय स्थल को जानकर आपको भी यहाँ जाने की इच्छा हो सकती है! 🏔️

मनाली रेल से कैसे जाये

अगर आप लोगों ने यह निर्णय ले लिया है की आपको रेल से ही मनाली जाना है तो आपके लिए यह सबसे बेहतरीन आर्टिकल होने वाला है मैं आपको बता दू जब आप अपनी रेल की टिकट बुक करेंगे तो ऑनलाइन बुक करें, ऑफलाइन बुक ना करें क्योंकि ऑनलाइन में आपको बेहतर छूट मिल जाएगी, ऑफलाइन में ऐसी कोई भी छूट आप सभी लोगों को नहीं मिल पाएगी और ध्यान रहे कि आपको ऑनलाइन बुकिंग इसलिए भी करनी है ताकि आपको रेल की बुकिंग आराम से मिल जाए,

मनाली रेल से कैसे जाये

अब आप लोगों ने अगर मन बना ही लिया है रेल से मनाली जाने का तो सबसे पहले आप लोगों को MAP उठाना है और MAP में यह देखना है कि आप लोग दिल्ली से नीचे वाले AREA में रहते हो या फिर दिल्ली से ऊपर वाले AREA में रहते हो क्योंकि जो ये दोनों AREA आ रहे हैं इन दोनों का रूट अलग है मनाली जाने के लिए, मैं दिल्ली को केंद्र मानता हूं और जो भी मनाली जाने के तरीके होते हैं वह मैं आपको दिल्ली से बताऊंगा ना कि कहीं और जगह से, आप लोग Where Is My Train का इस्तेमाल कर सकते हैं जहाँ पर आपको अपने समय के अनुसार रेल का चयन करना है उसके बाद उस रेल को IRCTC की Website पर जा कर बुक कर सकते है |

दिल्ली से मनाली रेल से कैसे जाएं

अगर आप लोग दिल्ली से मनाली जाना चाहते हैं तो आपको पता है की दिल्ली के अंदर बहुत सारे रेलवे स्टेशन हैं जहाँ से आपको मनाली जाने के लिए रेल या बस मिल जाती है लेकिन कभी कभी ऐसा हो सकता की आपको रेल सीधी मनाली लेकर नहीं जाएगी वह आपको चंडीगढ़ तक ही लेकर जाएंगी फिर आपको वहाँ से बस के माध्यम से मनाली के लिए जाना होगा लेकिन आसानी से जाने के लिए कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन है दिल्ली के अंदर जो मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि दिल्ली में किस-किस रेलवे स्टेशन से मनाली के लिए रेल जाती है सबसे पहला हमारे पास रेलवे स्टेशन आता है वह है पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन यह सभी रेलवे स्टेशन है जहाँ पर दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रेल गाड़ी जाती है फिर मनाली जाने के लिए बस का इस्तमाल करना है क्योकि कोई भी सीधी रेल गाढ़ी आपको मनाली जने के लिए नहीं मिलेगी लेकिन मैं आपको वही रेलवे स्टेशन बताऊंगा जहाँ से गाड़ी चंडीगढ़ के लिए जाती है और मैं आपसे गुजारिश करूंगा कि जब आप लोग अपने इलाके में यह देखेंगे कि आपके किस एरिया से मनाली के लिए ट्रेन जा रही है तो आपको साथ में वहाँ पर देखना पड़ेगा कि कौन-कौन से दिन कौन सी ट्रेन जा रही है कभी कभी आपको ऐसा भी देखने को मिल सकता है कि कुछ ट्रेन ऐसी होती हैं जो रोजाना नहीं जाती वह अपने दिन पर चलती हैं जैसे कि कोई सोमवार को जाती है कोई बृहस्पतिवार को जाती है कोई शुक्रवार को जाती है इस तरीके से कुछ ट्रेन चलती है वह ट्रेन रोजाना नहीं चलती तो आपको यह भी ध्यान रखना है जब आप लोग ऑनलाइन रेल बुक करेंगे तो चलिए अब मैं आपको इनका समय बता देता हूं कि किस रेलवे स्टेशन से किस टाइम पर कौन सी ट्रेन चंडीगढ़ के लिए जाती है |

नीचे जितनी भी रेल की जानकारी दी हुई है वो सभी दिल्ली के रेलवे स्टेशन से बताई गयी है ध्यान रहे जब आप किसी और राज्य से आये तो दिल्ली से रेल अपने समय के अनुसार चुने |

पुरानी दिल्ली से चंडीगढ़ कौन सी रेल जाती है

रेल संख्यारेल का नामचलने का समयपहुंचने का समय
14217Unchahar Express4:15 AM8:50 AM
14331Delhi Kalka Express4:15 PM09:01 PM
14011Hoshiarpur Express6:30 PM11:28 PM
12311Netaji Express9:10 PM1:35 AM
18309Jammu Tawi Express9:25 PM2:53 AM
18101Jammu Tawi Express9:25 PM2:53 AM (Days Different)

नई दिल्ली से कौन सी रेल चंडीगढ़ जाती है

रेल संख्यारेल का नामचलने का समयपहुंचने का समय
22447Amb Andaura Vande Bharat Express5:50 AM8:40 AM
12217Kerala Sampark Kranti Express 6:25 AM0:50 AM
22455Kalka SF Express7:10 AM11:27 AM
12011Kalka Shatabdi express7:40 AM10:57 AM
22709Amb Andaura Weekly SF Express10:25 AM2::20 PM
22685Chandigarh Karnatak Sampark Kranti Express12:10 PM3:50 PM
12449Goa Sampark Kranti Express2:25 PM6:10 PM
12057Una Himachal Jan Shatabdi Ex2:35 PM6:38 PM
12005Kalka Shatabdi Ex5:15 PM8:30 PM
12045Chandigarh Shatabdi Ex7:15 PM10:35 PM
12925Paschim SF Express11:05 AM3:20 PM

हज़रात निजामुद्दीन दिल्ली से कौन सी रेल चंडीगढ़ जाती है

रेल संख्यारेल का नामचलने का समयपहुंचने का समय
12687Chandigarh SF Express9:50 PM3:30 AM
19307Chandigarh Weekly Express11:20 PM5:00 AM

दिल्ली कैंट दिल्ली से कौन सी रेल चंडीगढ़ जाती है

रेल संख्यारेल का नामचलने का समयपहुंचने का समय
22451Chandigarh SF Express10:20 AM2:15 PM

मनाली में पांच बेहतरीन घूमने की जगह

मनाली जाने के लिए कितना खर्चा आएगा

  • किराया :-2000
  • खाना-पीना और रहना :- 1000
  • Riding:- 1000
    • सब कुछ मिला के :- 4000 Rs
  • प्रसाद या फिर और कुछ खरीदने में जो खर्च आएगा वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप लोग बाहर जाकर कितना खर्च करते हैं और खाने का भी आप पर डिपेंड करेगा अगर आप किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाकर खाते हैं तो आपका खर्चा ज्यादा आएगा वरना आपको एक ₹300 वाली प्लेट आसानी से मिल जाएगी आप उसको खा सकते हो |

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में आप जानोगे की आप लोग किस तरीके से मनाली जा सकते हो रेल के माध्यम से और फिर वहाँ जाकर किस तरीके से आनंद उठा सकते हो और कौन कौन सी मनाली के आस पास घूमने की जगह है जिसकी मदद आपका घूमना वहाँ पर आसान हो जाता है और आपका कितना खर्च्चा आता है मनाली घूमने में ये सभी जानकारी आपको आज के इस आर्टिकल में दी हुए ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोग अजय सलूशन के साथ बने रहिये |

error: Content is protected !!
Enable Notifications Allow No Thanks