Agrasen Ki Baoli – अग्रसेन की बावली घूमने कैसे जाये

अग्रसेन की बावली के बारे में परिचय

अग्रसेन की बावली, दिल्ली में स्थित एक संरक्षित पुराण स्थल है। यह बावली कनॉट प्लेस के पास स्थित है और इसे महाराजा अग्रसेन ने 14वीं शताब्दी में बनवाया था. इस बावली में करीब 105 सीढ़ियां हैं और यह लाल बलुए पत्थर से निर्मित है. यह दिल्ली की बेहतरीन बावलियों में से एक है और आज भी अच्छी स्थिति में है. इसका निर्माण सूर्यवंशी सम्राट महाराजा अग्रसेन ने करवाया था, इसलिए इसे ‘अग्रसेन की बावली’ कहते हैं. यह बावली क़रीब 60 मीटर लंबी और 15 मीटर ऊंची है और यह दिल्ली के लोगों के लिए तैराकी सीखने के लिए एक प्रिय स्थल माना जाता था. यहाँ पर रात को अजीब-अजीब आवाजें आती हैं

अग्रसेन की बावली
अग्रसेन की बावली

अग्रसेन की बावली के बारे में परिचय मेट्रो से कैसे जाये

अगर आप अग्रसेन की बावली जाना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से वहाँ पहुंच सकते है मेट्रो के माध्यम से आपको बस इतना करना ही की आपको सबसे पहले दिल्ली आना है दिल्ली आने के बाद आपको देखना की आपके सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन कौन सा है जो भी आपके नजदीक मेट्रो स्टेशन होगा वहाँ से आपको राजीव चौक के लिए मेट्रो टिकट लेना और आपको राजीव चौक मेट्रो स्टेशन उतर जाना है वहाँ पहुंचने के बाद आपको ऑटो बुक करना है जो आपको अग्रसेन की बावली पंहुचा देगा |

ऐसा नहीं की आप अग्रसेन की बावली सिर्फ और सिर्फ मेट्रो से घूमने जा सकते हो आप बस के माध्यम से भी यहाँ घूमने जा सकते है और आप अपने वाहन के माध्यम से भी यहाँ घूमने जा सकते है लेकिन अपने वाहन से घूमने के लिए आपको पार्किंग में अपने वाहन को खड़ा करना होगा जिसके बाद आप घूमने जा सकते है अगर आप पार्किंग में अपने वाहन को खड़ा नहीं करते है तो आपके वाहन को पुलिस गाड़ी उठा कर ले जाएगी।

मैं देश के किसी भी कौने से अग्रसेन की बावली देखने आ सकता हूँ |

जी बिलकुल आप देश के किसी भी कौन से अग्रसेन की बावली देखने आ सकते है लेकिन आपको कुछ बात का ध्यान रखना है जैसे की जब आप अग्रसेन की बावली दिल्ली देखने आये तो आप सिर्फ इसको देखने के लिए ना आये आप बाकि चीजों को भी जरूर देखे जो दिल्ली में चार चाँद लगा देती है जैसे की इंडिया गेट, लाल किला, और आदि, इन सभी चीजों को आप तभी घूम पाएंगे जब आप दिल्ली आकर एक दिन आराम करे, आराम करने के लिए आपको सस्ते रूम पहाड़गंज मिल जायेंगे जो की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास है वहाँ आप पुरे दिन आराम करे उसके बाद अगले दिन सुबह सुबह 8 बजे वहाँ से निकल जाये जिसके बाद आप बाकि जगह पर आराम से घूम सकते है, बस इस बात का ध्यान रखे की गर्मिओ में दिल्ली बिलकुल भी न आये मतलन अप्रैल से लेकर अगस्त तक। क्योकि अगर आप इन दिनों दिल्ली आते है तो आपको भयंकर गर्मी का सामना करना पद सकता है जिसके कारण आप सही से घूम नहीं पाएंग।

अग्रसेन की बावली घूमने में कितना खर्च आता है

अग्रसेन की बावली घूमने का खर्च कम आता अगर आप दिल्ली के अंदर से ही घूमने जा रहे है लेकिन अगर आप कही और से घूमने आ रहे है तो आपको अधिक खर्च देना पद सकता है मैं आपको जो खर्च बताने वाला हूँ वह दिल्ली से बताने वाला हूँ और सिर्फ अग्रसेन की बावली घूमने का ही बताऊंगा.

  • किराया :- 200 (Metro + Local Travelling)
  • खाना-पीना और रहना :- 200
    • सब कुछ मिला के :- 400

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको बतया गया है की आप अग्रसेन की बावली घूमने कैसे जा सकते है, और अगर आप दिल्ली के भर से आ रहे है तो आपको कितना खर्चा देना पड़ेगा लेकिन अगर आप दिल्ली से घूमने जाते है तो आपको कितना खर्चा देना पड़ेगा ये सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में बताये गई है|

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Enable Notifications Allow No Thanks