क़ुतुब मीनार देखने के लिए क्यों जाना चाहिए – Introduction
कुतुब मीनार भारत के दिल्ली शहर के महरौली में ईंट से बनी एक मीनार है , यह विश्व की सबसे ऊँची मीनार मानी जाती है। दिल्ली को भारत का केंद्र कहा जाता है, यहाँ पर कई प्राचीन इमारते अलग अलग राजाओ के द्वारा बनाई गई है, इन पुरानी और खास इमारतों में से एक इमारत दिल्ली में भी स्थित है जिसका नाम है क़ुतुब मीनार, जो की भारत और विश्व की सबसे ऊँची मीनार में से एक है।
वैसे तो यह भारत का सबसे खास और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल माना जाता है। यह दिल्ली के दक्षिण इलाक़े के महरौली में बना हुआ पर्यटक स्थल है। यह इमारत हिंदू-मुग़ल इतिहास का एक बहुत ही ज्यादा खास हिस्सा माना जाता है। कुतुब मीनार को यूनेस्को द्वारा भारत के सबसे पुराने मीनार की सूचि में भी शामिल किया जा चूका है। इस आर्टिकल में हम आपको क़ुतुब मीनार की जानकारी देंगे की आप लोग किस तरीके से क़ुतुब मीनार घूमने जा सकते है |
Visit Only On AjaySolution.com
अगर आप लोग यहाँ घूमने जाना चाहते हैं जो कि दिल्ली के अंदर एक सबसे बड़ी इमारत है तो आपको घूमने का जो सबसे बढ़िया समय मिल जाता है वह ठंड का मिल जाता है वरना दिल्ली की गर्मी देखकर आप लोग आधे पिघल जाओगे जब आप मीनार देखने के लिए आओगे, अगर आप लोग दिल्ली से कुतुब मीनार देखने के लिए जा रहे हैं तो आपका सिर्फ किराए का खर्चा आएगा लेकिन अगर आप लोग किसी दूसरे राज्य से मीनार देखने के लिए आ रहे हैं तो यह ध्यान में रखें कि आप मीनार के साथ-साथ काफी चीजों को देखने के लिए दिल्ली आए जब आप दिल्ली आएंगे तो आपको यह देखना है कि आपको रुकना कहाँ पर है ये ध्यान में रखे जिस जगह पर आप रुकेंगे वहाँ पर आपको एक रूम बुक करना पड़ेगा रूम बुक करने के लिए आपको OYO ROOM, MAKE MY TRIP , जैसी बुकिंग Sites का इस्तेमाल कर सकते हैं वैसे मैं आपको बता दूं कि आपको सबसे सस्ते कमरे रामकृष्ण आश्रम जो की दिल्ली में स्थित है वहाँ पर आपको सबसे सस्ते रूम मिल जाते है जब आप लोग अपना रूम बुक करेंगे तो आप लोग उस रूम के अंदर आराम कर ले आराम करने के बाद आप लोगों को दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करना है कुतुब मीनार देखने के लिए, अब मैं आपको बताता हूं कि कौन सा मेट्रो स्टेशन कुतुब मीनार के सबसे पास पड़ता है |
कुतुब मीनार के पास कौन सा मेट्रो स्टेशन है
अगर आप लोग मीनार घूमने जाना चाहते हैं मेट्रो से तो आप लोगों को यहाँ जाने के लिए येलो लाइन पर आना है सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आप आर के आश्रम पर रूम ले रहे हैं तो आपको आर के आश्रम से राजीव चौक आना है राजीव चौक से येलो लाइन को बदलना है जब आप लोग येलो लाइन पर चलेंगे तो आपको यलो लाइन पर कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन मिल जाएगा जो कि छतरपुर और साकेत के बीच में पड़ता है अगर आप लोग किसी और अन्य कलर की लाइन पर है तो आपको यलो लाइन पर आना ही पड़ेगा तभी आप लोग कुतुब मीनार जा सकते हो जो कि दिल्ली के अंदर एक सबसे बड़ी मीनार है आपको यलो लाइन पर इसीलिए आना पड़ेगा क्योंकि कुतुब मीनार का मेट्रो स्टेशन येलो लाइन पर ही बना हुआ है वैसे आप लोग अपने वाहन का भी इस्तेमाल कर सकते हो अगर आप लोग दिल्ली से कुतुब मीनार जाना चाहते हो तो अपने वाहन का भी इस्तेमाल करके आप लोग जा सकते हो अगर आप लोग किसी दूसरे राज्य से आ रहे हैं तो भी आप लोग अपने वाहन को वहाँ से लेकर आ सकते हैं और कुतुब मीनार बाकी जगह पर अपने वाहन से घूम सकते हैं आपको पार्किंग सुविधा बड़ी आसानी से कुतुब मीनार के आसपास या फिर किसी अदर जगह पर जहाँ पर आप घूमना चाहते हैं वहाँ पर आप को बड़ी आसानी से मिल जाएगी आप लोग बस का इस्तेमाल भी कर सकते हो जो कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के द्वारा चलाई जाती है उन के माध्यम से भी आप लोग कुतुब मीनार घूमने जा सकते हो दिल्ली मेट्रो का किराया फिक्स नहीं कहा जा सकता है क्योकि हमें ये नहीं पता की आप लोग किस कलर की लाइन पर खड़े हुए है |
कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन से उतरने के बाद आप लोग ऑटो से भी कुतुब मीनार जा सकते हैं या फिर पैदल भी जा सकते हैं बस थोड़ा समय का अंतर आप लोगों को झेलना पड़ेगा अगर आप पैदल जाते हैं तो लेकिन अगर आप लोग ऑटो का इस्तेमाल करते हैं कुतुब मीनार जाने के लिए तो आप लोग थोड़ा जल्दी चले जाएंगे और आप लोगों को कम थकावट होगी |
कुतुब मीनार की टिकट कितने की है
अगर आप लोग कुतुब मीनार घूमने जाना चाहते हैं तो कुतुब मीनार घूमने के लिए आप लोगों को ₹35 की टिकट लेनी पड़ेगी एक जने की जब आप एक जने की ₹35 की टिकट ले लेंगे तो फिर उसके बाद आप लोग पूरे कुतुब मीनार के अंदर बड़े आराम से घूम सकते हैं साथ ही साथ आपको यह भी जानना चाहिए कि कुतुब मीनार कब कब खुलता है वैसे तो कुतुब मीनार पूरे हफ्ते खुलता है किसी भी दिन छुट्टी उसकी नहीं होती है लेकिन अगर आप लोग मंगलवार को जाते हैं तो मंगलवार को आपको फ्री में कुतुब मीनार में घूमने की इजाजत मिल जाती है मंगलवार को आपसे कोई भी पैसा नहीं लिया जाता, कुतुब मीनार में घूमने के लिए और कुतुब मीनार में जो घूमने का समय है वह सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक है |
क़ुतुब मीनार घूमने जाएंगे तो कितना खर्चा आएगा
- Auto Rent:- 40 Rs (Fixed Two Ways)
- Metro Rent:- 120 Rs (Depend On Distance – Two Ways)
- Tomb Fare:- 35/ Adult
Note :- आपको जो किराया बताया गया है वह दिल्ली से बताया गया ना कि कहीं और राज्य से किसी और राज्य से क़ुतुब मीनार देखने अगर आप लोग आएंगे तो आपका किराया बढ़ जाएगा, क्योकि उसके अंदर बहुत सी चीजे शामिल हो जाएगी जैसे की रेल की टिकट का खर्चा, रूम लेने का खर्चा आदि |
ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आप लोगों को डालना है गूगल पर कुतुब मीनार ऑनलाइन टिकट बुकिंग जब आप यह डालेंगे तो आपके सामने लिंक आएंगी उन लिंक पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आप लोग अपने टिकट बुक कर सकते हैं |
टिकट बुक करने के लिए आप लोग यहाँ पर क्लिक कर सकते है – Book Ticket
निष्कर्ष
आपने इस आर्टिकल में जाना, कि आप लोग क़ुतुब मीनार घूमने कैसे जा सकते हैं आपका कितना खर्चा आएगा क़ुतुब मीनार घूमने में और आपको कैसे कैसे क़ुतुब मीनार जाना है मेट्रो स्टेशन का इस्तमाल करके ये सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी हुई हैं, लेकिन अगर आप लोग दिल्ली घूमने का विचार बना रहे हैं तो आपको तो आप लोग हमसे पैकेज ले सकते हैं जिसका पैसा आपको बहुत काम पड़ेगा इसके लिए आपको हमे दी हुए ईद पर मेल करना होगा |