नैना देवी मंदिर का परिचय
नैना देवी मंदिर एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है, जो नैनीताल में नैनी झील के किनारे पर स्थित है। यह मंदिर माता सती के नेत्र के रूप में जाना जाता हैं, जो शक्ति पीठों में से एक हैं। यहाँ पर माता नैना देवी, भगवान गणेश और माता काली की पूजा की जाती है। यह मंदिर 1880 में भूस्खलन से नष्ट हो गया था, लेकिन बाद में इसे फिर से बना दिया गया।
यह मंदिर नैनीताल का एक प्रमुख पर्यटन है जो लोगो को अपनी तरफ आकर्षण करता है, जहाँ पर वर्ष भर भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। नवरात्रि, जन्माष्टमी, शिवरात्रि और छठ पूजा जैसे त्यौहारों पर यहाँ पर विशेष आयोजन क्या जाता हैं। इस मंदिर से नैनी झील का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है।
यदि आप नैना देवी मंदिर जाना चाहते हैं, तो आप नैनीताल के बस स्टैंड से ऑटो या रिक्शा ले सकते हैं। आप अपनी गाड़ी भी जा सकते हैं, लेकिन यहाँ पर आपको पार्किंग की समस्या हो सकती है। नैनीताल को रेलवे से कथगोदाम से जोड़ा गया है, जो नैनीताल से 34 किमी दूर है। यहाँ पर दिल्ली, लखनऊ, और अन्य शहरों से रेल आती हैं। नैनीताल के पास कोई हवाई अड्डा नहीं है, लेकिन आप पंतनगर हवाई अड्डे से नैनीताल तक कार या बस से आ सकते हैं। पंतनगर हवाई अड्डा नैनीताल से 65 किमी की दुरी पर है जिसका आप इस्तमाल कर सकते है
नैनीताल के सफर पर सभी लोग जाना चाहते है साथ ही साथ वो लोग नैना देवी मदिर भी जाना चाहते है लेकिन कुछ लोगो को जाने का रास्ता नहीं पता है इस लिए वो किसी न किसी से पूछते है कि हम नैना देवी मंदिर घूमने कैसे जा सकते हैं जो कि नैनीताल में स्थित है इसलिए मैं आपको बताऊंगा कि आप पूरे भारत में कहीं से भी नैना देवी मंदिर घूमने कैसे जा सकते हैं तो बिना देरी करते हुए हम चलते हैं और आपको बताते है कि आप किस किस तरीके से नैना देवी मंदिर घूमने जा सकते हैं |
अगर आप लोग नैना देवी मंदिर घूमने जाना चाहते हैं तो आप लोगों को सबसे पहले नैना मंदिर के आसपास के AREA में आना होगा अब आपके पास बहुत सारे तरीके आते हैं नैना मंदिर तक पहुंचने के जैसे कि आप लोग बस से जा सकते हो रेल से जा सकते हो हवाई जहाज से जा सकते हो और अगर आपके पास आपकी खुद की बाइक है या फिर आपके पास अपनी गाड़ी आप इन सभी चीजों के माध्यम से आप लोग नैना देवी मंदिर दर्शन करने के लिए नैनीताल जा सकते हो वैसे मैं आपको बता दूं कि जब आप लोग नैना देवी मंदिर जाएं तो नैना देवी मंदिर के आसपास आपको नैनीताल की झील मिलेगी उस नैनीताल की झील को देखना बिल्कुल भी ना भूले क्योकि आप लोग कहीं और ना जाए लेकिन नैनीताल की झील को जरूर देखकर आये क्योकि उसको देखने में एक अलग ही तरीके का आनंद आता है सबसे पहले आपको ध्यान यह देना पड़ेगा कि आपको कहाँ जाना है मैं आपसे यही बोलूंगा कि सबसे पहले भगवान के दर्शन करने जाएं उसके बाद ही नैनीताल की जो झील है उसका आनंद उठाने के लिए घूमने जाएं तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आप लोग किस तरीके से नैनीताल जा सकते हो |
वैसे तो आपके पास बहुत से साधन आते है नैना देवी मंदिर जाने के लिए जैसे की आप बस से, रेल से, अपने वाहन से नैना देवी मंदिर घूमने के लिए जा सकते है लेकिन मैं आपको सबसे सरल तरीका बतऊँगा नैनीताल जाकर माता के दर्शन करने का जो की है रेल सा साधन जिसकी मदद से आप लोग काम खर्चे में भी नैना देवी के दर्शन कर सकते हो |
रेल से नैना देवी मंदिर कैसे जाये
जब आप लोग रेल के माध्यम नैना देवी मंदिर जाएंगे तो आपको जो रेल लेनी है वह आपको काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक के लिए लेनी है यह रेलवे स्टेशन नैनीताल के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन है जिसको दुरी मंदिर से लगभग 35 किलोमीटर की है, आप लोग उस रेलवे स्टेशन से टैक्सी या फिर बस के माध्यम से नैना देवी मंदिर जा सकते हैं अब बात आती है कि अगर आपको कोई सीधी रेल नहीं मिलती है काठगोदाम जाने के लिए तो आप किस तरीके से जाएंगे आपको सबसे पहले एक अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन पर आना है जो बहुत बड़ा रेलवे स्टेशन होता है मतलब जहाँ से पूरे भारत में जाने के लिए रेल मिलती है जब आप उस रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएंगे तो आपको काठगोदाम के लिए रेल लेनी है जो कि आपको आसानी से मिल भी जाएगी आप लोग उस के माध्यम से काठगोदाम जाकर नैना देवी के दर्शन कर सकते हो यह सुविधा उन्हीं लोगों के लिए है जो लोग किसी भी सीधी रेल से नैना देवी मंदिर नहीं जा पा रहे हैं तो आप लोग कुछ अलग तरीके से आ सकते हो जिसके लिए आपको थोड़ा चार्ज भी ज्यादा देना होगा लेकिन अगर आपको सीधी काठगोदाम के लिए रेल मिल जाती है तो आप लोग बड़े आराम से बैठकर रेल में जा सकते हैं जब आप लोग बैठेंगे रेल के अंदर तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे कि आपको अपनी टिकट को ऑनलाइन बुक कर लेना है जिससे आपको ही आसानी मिल जाती है, मैं आपको जितनी भी रेल की जानकारी देने वाला हूँ वो सभी मैं दिल्ली के रेलवे स्टेशन देने वाला हूँ क्योकि दिल्ली भारत की राजधानी है और यहाँ से सभी राज्य के अंदर जाने वाली रेल अपने उचित समय पर मिल जाती है |
दिल्ली रेलवे स्टेशन तो काठगोदाम रेलवे स्टेशन
दिल्ली के रेलवे स्टेशन से जाने वाली रेल गाड़ी की जानकारी आपको नीचे दी हुई है जिसको आप IRCTC की Webite पर जाकर बुक कर सकते हो और इसको बुक करने के लिए आपको रेल की संख्या की जरुरत पड़ेगी जिसका आप इस्तमाल कर सकते है अगर आपको इनके अलावा और भी रेल की जानकारी प्राप्त करनी है की कौन सी रेल काठगोदाम जाती है तो उन सबको देखने के आप Where Is My Train का इस्तमाल कर सकते हो जहाँ पर आपको सभी रेल की जानकारी मिल जाती है |
रेल संख्या | रेल का नाम | चलने का समय | पहुंचने का समय |
10:45 PM – KGM | Ranikhet Express | 8:40 PM- Delhi (DEE) | 5:05 AM – KGM |
15035 | Uttaranchal Sampark Kranti | 4:00 PM – DLI | 8:40 PM – Delhi (DEE) |
12040 | Kathgodam Shatabdi Express | 6:20 AM – NDLS | 11:45 AM – KGM |
बस से नैना देवी मंदिर कैसे जाये
अगर आप लोग बस से नैना देवी जाना चाहते हैं तो आपके पास बहुत सारी सुविधा उपलब्ध है बस से जाने के लिए सबसे पहले आप लोगों को यह देखना है कि आपके आस पास से कोई सीधी बस नैना देवी के लिए जाती है या नहीं जाती है क्योकि जो आपके आसपास अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा होगा वहाँ से आपको सीधी बस मिल रही है या फिर नहीं मिल रही है यह आपको देखना है अगर आपको मिल रही है तो आपको वहीं बैठकर सीधे नैनीताल चले जाना है उसके बाद आप वहाँ से शेयर टैक्सी करके नैना देवी मंदिर चले जाना है अगर आप सभी को सीधी बस नहीं मिल पा रही है नैना देवी जाने के लिए तो आपको अपनी यात्रा को सफल करने के लिए आप बस को बदल बदल कर जा सकते है वैसे तो आप ऑनलाइन बस भी बुक कर सकते है अलग अलग APK की मदद से, अगर आप लोग रेड बस से बस बुक करते हो तो आप लोग मेरे रेफरल कोड का इस्तेमाल कर सकते हो जिसके माध्यम से आपको 60% तक की छूट मिल जाएगी जिसकी मदद से आपका खर्चा यहाँ पर घूमने का कम हो सकता है, लेकिन अगर आप लोग दिल्ली से नैनी ताल जाना चाहते है तो आपको दिल्ली में आसानी से बस मिल जाती है नैनीताल जाने के लिए, बस का किरया अलग अलग होता रहता है क्योकि यह आपकी दुरी पर निर्भर करता है, वैसे आपको जो बस की जानकारी नीचे दी हुई है वह से दिल्ली से नैनीताल की दी हुई है
Red Bus Referral Code:- red05quj
Bus From IBST Kashmiri Gate | Depending on You | End Time |
Depending on You | Start Time | Depend on You |
Fare | By Bus | 199- 350 Rs Ac Bus Ticket |
हवाई जहाज से नैना देवी मंदिर कैसे जाये
अगर आप लोग हवाई जहाज से नैनीताल जाना चाहते हैं तो आप लोगों को सबसे पहले यह देखना है कि आपके घर के आस-पास कौन सा हवाई अड्डा है वहाँ से आपको पंतनगर एयरपोर्ट के लिए हवाई जहाज की टिकट बुक करनी है और फिर हवाई जहाज से चले जाना है मैं आपसे गुजारिश करूंगा कि आप लोग मेरे रेफरल कोड का इस्तमाल करें अपनी टिकट बुक करने के लिए, अगर आप Make My Trip से टिकट बुक करते हैं मेरा रेसलर कोड इस्तमाल करके तो आपको 60% तक की छूट मिल जाएगी लेकिन हम बात कर रहे हैं दिल्ली को केंद्र मानते हुए अगर आप लोग दिल्ली से नैनीताल जाना चाहते हैं तो आपको दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट के लिए टिकट बुक करनी होगी, क्योंकि नैनीताल कि दूरी देहरादून हवाई अड्डे से मात्र 70 किलोमीटर रह जाती है आप लोग यहाँ आराम से आ सकते हो नैनीताल घूमने के लिए, हवाई यात्रा का किराया लगेगा दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट जाने के लिए मात्र 2900 से लेकर 5000 /-
अपने वाहन से नैना देवी कैसे जाये
अगर आप लोग अपने वाहन से नैना देवी मंदिर जाना चाहते हैं तो आप लोग बड़े आराम से जा सकते हैं आपको नैना देवी मंदिर जाने के लिए मेरठ हाईवे को पकड़ना है आप मेरठ हाईवे के माध्यम से नैना देवी मंदिर बड़ी आसानी से चले जाएंगे अगर आप लोग दिल्ली , हरयाणा , या फिर चंडीगढ़ से आ रहे है तो आपको मेरठ हाईवे को पकड़ने में आसानी हो जाएगी इसमें आपको गूगल मैप की इतनी जरुरत नहीं पड़ने वाली लेकिन अगर आप लोग कहीं और से आ रहे है तो आप गूगल मैप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जो आपकी यात्रा को सरल बना देता है आपका ईंधन बचवा देता है और कभी कभी तो आपका टोल भी बचवा देता है पर टोल बचवाने का Chances सिर्फ 1% है 100 में से,
नैना देवी मंदिर घूमने में कितना खर्चा आता है
अगर आप को यह देखना है की आपका कितना खर्चा आयेगा नैना देवी मंदिर घूमने में तो आपको सबसे पहले ये देखना है की आप लोग सिर्फ नैना देवी मंदिर जाना चाहते है या फिर कही और भी घूमने जाना चाहते है अगर आप लोग सिर्फ नैना देवी मंदिर जाना चाहते है तो आपका खर्चा सिर्फ और सिर्फ 3000 RS आने वाला है जो की काल्पनिक है ये बदल भी सकता है जो की आपकी दुरी के अनुसार ऊपर नीचे होता रहता है और अगर आप लोग इसके अलावा कही और भी घूमने का सोच रहे है नैना देवी मंदिर के आस पास तो यह आपका खर्चा बदल जायेगा ये भी आपके खान पैन के करके पर अलग हो सकता है |
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना है की आप लोग किस तरीके से नैना देवी मदिर घूमने जा सकते है, रेल से कैसे जा सकते है जो भी रेल दिल्ली से काठगोदाम जा रही है उसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी हुई है साथ ही साथ ये भी बताया गया है की आपका कितना खर्चा इस जगह पर घूमने के लिए आने वाला है और कौन कौन सी जगह है नैना देवी मंदिर के अलावा जहाँ पर आप घूम सकते हो आप आनंद ले सकते हो बाकि सभी जानकारी पूरी जानने के लिए आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है