वैष्णो देवी बस से जाने में कितना खर्च आता है |

वैष्णो देवी की यात्रा कैसे करे मात्र 4000 Rs में

माता वैष्णो देवी को कम से भी कम 70% लोग चाहते है जिससे की सभी पर माता का आशीर्वाद बना रहता है इस लिए सभी लोग माता के दर पर जाते है तो आर्टिकल में आप सभी लोग जानोगे कि आप सभी लोग बस के माध्यम से जब माता वैष्णो देवी जाएंगे तो आप सभी लोगों का कितना खर्च आएगा देखो, सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि जो खर्चा होता है वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरीके की सुविधा लेना चाहते हैं अगर आप लोग अच्छी सुविधा लेंगे तो आपको पैसे भी ज्यादा देने पड़ेंगे अगर आप लोग कम सुविधा लेंगे तो आपको कम पैसे देने पड़ेंगे साफ-साफ कहने का मतलब यह है कि जैसा स्वाद वैसा ही भरपाई लेकिन अगर आप लोग अपना स्वाद थोड़ा कम रखते हुए चलेंगे सिर्फ माता के दर्शन करने से ही मतलब रखेंगे तो आपका जो खर्चा है वह बहुत ही कम आएगा बाकी मैं आपको सारी सुविधाएं इसके अंदर बताऊंगा कि आप लोग किस किस तरीके की सुविधा वहाँ पर ले सकते हैं किस-किस तरीके से आप लोग वहाँ पर घूम सकते हैं लेकिन अगर आप लोग यह जानना चाहते हैं कि आप लोग रेल के माध्यम से माता वैष्णो देवी कैसे जाएं तो मैंने आपको सारी जानकारी आप सभी को इस आर्टिकल में दे रखी है, कि आप लोग माता वैष्णो देवी किस तरीके से जाएंगे रेल के माध्यम से लेकिन हम इस आर्टिकल के अंदर बस की बात कर रहे हैं कि आप लोग बस के माध्यम से माता वैष्णो देवी कैसे जाएंगे तो चलिए बिना देरी करते हुए मैं आप को बताता हूँ कि आप लोग माता वैष्णो देवी बस के माध्यम से कैसे जाएंगे |

वैष्णो देवी बस से जाने में कितना खर्च आता है
वैष्णो देवी बस से जाने में कितना खर्च आता है

वैसे तो आप लोग वैष्णो देवी जाने के लिए अपने वाहन का भी इस्तमाल भी कर सकते हैं रेलगाड़ी का भी इस्तमाल कर सकते हैं और आप किराए पर CAB बुक करके भी जा सकते है लेकिन आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी लोगों को बताऊंगा कि आप लोग बस के माध्यम से किस तरीके से माता वैष्णो देवी जा सकते हैं सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि मैं जो भी आपको बातें बताऊंगा वह दिल्ली से बताऊंगा क्योंकि दिल्ली को केंद्र भारत में माना है तो क्यों ना हम भी माता वैष्णो देवी के दर्शन दिल्ली से ही करें मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा कि आपका कितना टिकट एक तरफ का पड़ेगा, आना-जाना कितने रुपए में पड़ेगा आप लोगों को साथ ही साथ में आपको बताऊंगा कि आपको AC बस से जाना चाहिए या फिर NON AC बस से जाना चाहिए मेरा मानना यह है कि अगर आप लोग AC बस से जाएंगे तो आप लोगों के लिए अच्छा होगा अगर आप लोग NON AC बस से जाएंगे तो आपके लिए इतना अच्छा नहीं होगा इतना आपके लिए शुभ नहीं होगा क्योंकि NON AC बस के अंदर आप लोग पसीनो में नहा जाओगे कोशिश आपको यह करनी है कि आप AC वाली बस ऐसी ले जो कि सोने (Sleeper Bus) वाली हो क्योंकि जब आप लोग आराम से सोएंगे तभी आप लोगों का शरीर अच्छा रहेगा और जब आप लोगों का शरीर अच्छा रहेगा तो आप लोग तसल्ली से जा सकते हो बड़ी आसानी से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए बड़े खुले मन से, तो चलिए बिना देरी करते हुए हम बात करते हैं कि आप लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए किस तरीके से जाएंगे |

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए अगर आप लोग बस से जाना चाहते हैं तो आप सभी लोगों को पहले यह देखना है कि आप लोग दिल्ली के नीचे वाले हिस्से में से आ रहे हैं या फिर दिल्ली के ऊपर वाले हिस्से में से आ रहे हैं क्योंकि जो बस का किराया है वह अलग हो जाएगा दिल्ली के किराए से क्योंकि सारी चीजें जो निर्भर करती हैं वह किलोमीटर पर निर्भर करती हैं कि वैष्णो देवी भवन माता का जो Kilometer है वह आपके घर से या फिर आप के आस पास जो इंटरनेशनल बस अड्डा पड़ता है वहाँ से माता वैष्णो देवी की दूरी कितनी है तो किराया भी उतना ही बढ़ जाएगा अगर किलोमीटर ज्यादा होगा लेकिन अगर किलोमीटर कम होगा तो आप का किराया घट जाएगा ऐसे ही AC वाली बस का किराया अलग होगा और जो NON AC वाली बस होगी उसका किराया अलग होगा मैं आपसे गुजारिश करूंगा कि आप सभी लोग AC वाली बस का ही चयन करें क्योंकि आप उसके अंदर बड़ी तसल्ली पूर्वक घूम के आएंगे अब बात करते हैं कि कौन-कौन सी बस ऐसी हैं जो आपको वैष्णो देवी लेकर जाएंगे मैं आपको सबसे पहले बता दूं कि आपको कटरा से थोड़ी दूर चलकर माता वैष्णो देवी की चढ़ाई करनी पड़ती है आपको कोई भी बस भवन पर नहीं उतारेगी आपको कटरा बस अड्डे में उतारेगी तो आप को ध्यान में रखना है कि आपको कटरा से थोड़ी दूर तक चलना पड़ेगा पैदल फिर आपको माता वैष्णो देवी की चढ़ाई शुरू कर देनी है उससे पहले बाणगंगा मिलेगी उसमें स्नान कर लेना अच्छा रहता है और अच्छा माना जाता है वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप लोग भवन के दर्शन करने से पहले स्नान करना चाहते हैं या फिर बाणगंगा में स्नान करना चाहते हैं तो आप अपने अनुसार तय कर लें तो चलिए हम आपको बताता हूं कि कौन कौन सी बस आपको माता वैष्णो देवी कटरा लेकर जाएँगी |

वैष्णो देवी बस से जाने में कितना खर्च आता है

वैसे तो बहुत सारी बस ऐसी हैं जो आपको कटरा ले जा रही हैं लेकिन मैं आपको नीचे सिर्फ चुनिंदा बस बताऊंगा जो आपको कटरा बस अड्डे पर उतार देंगी फिर वहाँ से जाकर माता वैष्णो देवी के दर्शन आप लोग कर सकते हैं यह चुनिंदा बस AC वाली है जो आपको AC वाली बस मिलेंगी जिन का किराया आपको ₹199 से लेकर ₹699 तक जाएगा आप लोग बैठने वाली सीट लेना चाहते हैं ऊपर वाली बैठने वाली लेना चाहते हैं ऊपर वाली सीट लेटने वाली लेना चाहते हैं या फिर नीचे वाली सीट लेटने वाली लेना चाहते हैं तो आप का किराया आपकी सीट के अनुसार रहेगा आपके ऊपर निर्भर करेगा कि आप लोग 499 वाली सीट लेना चाहते हैं ₹599 वाली सीट लेना चाहते हैं सो ₹699 वाली सीट लेना चाहते हैं या फिर आप लोग ₹299 वाली सीट लेना चाहते हैं आपको अलग-अलग Prices सभी के अंदर देखने को मिल जाएंगे तो आप से मैं गुजारिश करूंगा कि नीचे जो चुनिंदा बस दी हुई है आप उन्हीं का ही चयन करें |

कौन कौन सी बस आपको माता वैष्णो देवी लेकर जाएँगी |

आप सबको जो बस बताई गई है माता वैष्णो देवी जाने के लिए आपको दिल्ली के सभी बस स्टैंड से बताई गई है आपको अलग-अलग ट्रैवल कंपनी के बस स्टैंड अलग मिलेंगे वैष्णो देवी जाने वाली बस के जो आपको बस कटरा उतारेगी लेकिन ज्यादातर जो बस हैं वह आपको करोल बाग से, मजनू के टीले से, या फिर महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड कश्मीरी गेट से मिलेंगी जब आप लोग अपनी टिकट बुक करेंगे तो आपको जगह भी बता दी जाएगी की आपको बस कहाँ से मिलेगी और कितने बजे मिलेगी मैंने आपको कुछ डिटेल दी हुई है नीचे बस कि आप किसी भी बस को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं सिर्फ उसकी कंपनी का नाम डालकर फिर आपको जगह डालनी है आप कहाँ से बैठेंगे और आपको कहाँ पर उतरना है आपको जैसे कटरा उतरना है दिल्ली से तो आपको जो जानकारी दी हुई है किराए की वह आपको दिल्ली से कटरा तक की दी हुई है अगर आप लोग कहीं और से आएंगे तो जो आपका पैसा है किराए का वह भी अलग हो जाएगा |

दिल्ली से कटरा जाने वाली बस कौन सी है

BUS OPERATORBUS CATEGORYDEPART TIME  BUS FARE
HIMACHAL HOLIDAYS (DELHI)AC09:50 PM₹ 199
SHAH HOLIDAY TRAVELAC05:00 PM₹ 500
ROYAL SAFARI INDIA TRAVELS – ISO 9001:2015AC08:30 PM₹ 561
ZINGBUSAC06:45 PM₹ 579
GOEL TOURIST (REGD.)AC08:50 PM₹ 600

महत्वपूर्ण जानकारी

जो आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जाएंगे तो आपको माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के साथ-साथ आपको भैरव बाबा के भी दर्शन करने हैं अगर आप लोग भैरव बाबा के दर्शन नहीं करते हैं तो आपकी यात्रा सफल नहीं मानी जाती ऐसा एक Myth है हम इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते लेकिन जैसे ही हमारे पूर्वज कहते आ रहे हैं हम वैसा ही करते जा रहे हैं तो ध्यान रहे आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के साथ-साथ बाबा भैरव के भी दर्शन जरूर करें जो कि माता रानी के कपाट से ऊपर की तरफ है

वैष्णो देवी घूमने में कितना खर्चा आएगा

  • किराया :-2000
  • खाना-पीना और रहना :- 1000
  • Riding:- 1000
    • सब कुछ मिला के :- 4000 Rs
  • प्रसाद या फिर और कुछ खरीदने में जो खर्च आएगा वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप लोग बाहर जाकर कितना खर्च करते हैं और खाने का भी आप पर डिपेंड करेगा अगर आप किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाकर खाते हैं तो आपका खर्चा ज्यादा आएगा वरना आपको एक ₹300 वाली प्लेट आसानी से मिल जाएगी आप उसको खा सकते हो |

माता वैष्णो देवी के आस पास घूमने की बेहतरीन जगह

  • Ardhkuwari
  • Bhairo Baba Temple
  • Baba Dhansar
  • Himkoti Route
  • Banganga Temple

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको जो भी चीजे दी हुए है वह सभी जांच पड़ताल करके दी हुए है जिसमे आपको बताया गया है की आप लोग किस तरीक से माता के दर्शन वैष्णो देवी पहुँचके कर सकते है और आपका वहाँ पर कितना खर्च लग जायेगा देवी के दर्शन करने में और आप वहाँ पर कहाँ कहाँ घूमने जा सकते है और कहाँ पर आप खाना खा सकते है जो की आपकी जिंदगी में चार चाँद लगा देगा अगर आप वहाँ पर पहेली बार घूमने जा रहे है |

error: Content is protected !!
Enable Notifications Allow No Thanks