Vaisno Devi – वैष्णो देवी रेल से कैसे जाये

वैष्णो देवी – परिचय

वैष्णो देवी, जिन्हें मां वैष्णो देवी या शेरा वाली माता भी कहा जाता है, यह हिंदू धर्म की एक प्रमुख देवी हैं। वैष्णो देवी को वैष्णवी देवी के रूप में जाना जाता है। उनका मंदिर जम्मू-कश्मीर राज्य के त्रिकूट पर्वत पर स्थित है और यह कटरा के राज्य स्थित है ।

वैष्णो देवी की कथा बहुत प्राचीन है। उनके चरित्र में देवी दुर्गा के रूपों में एक अत्यंत शक्तिशाली और दयालु मां के रूप में वहाँ पर स्थित हैं। वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा लगभग 13 किलोमीटर लंबी है, वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा को लोगो के द्वारा एक ही दिन में पुरा कर लिया जाता है या फिर जानवरो के द्वारा पूरा किया जाता है

माता वैष्णो देवी हमेशा अपने भक्तों की रक्षा करती हैं। विशेष रूप से नवरात्रि के दिनों में उनकी पूजा-अर्चना लोगो के द्वारा ज्यादा की जाती है और उन्हें अनेक विधियों से नमस्कार किया जाता है।

माता वैष्णो देवी अपने भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करती हैं और उन्हें शक्ति और साहस प्रदान करती हैं। उन्हें हिन्दू धर्म में माँ की सर्वोच्च देवी के रूप में पूजा जाता है और उन्हें अनेक कथाएँ और लोकगाथाएँ समर्पित की गई हैं।

वैष्णो देवी रेल से कैसे जाएं

वैष्णो देवी माता तो सबकी पर्या देवी माना जाता है जहाँ पर सभी लोग जाना भी पसंद करते है और माँ का आशीर्वाद भी पाना पसंद करते है इस लिए आपको इस आर्टिकल में हम बतायगे कि आप लोग वैष्णो देवी रेल से कैसे जा सकते हो या फिर आप में से बहुत सारे लोगों का प्रश्न रहता है कि हम वैष्णो देवी रेल से कैसे जा सकते हैं आज मैं आपको इस आर्टिकल में रेल के बारे में बताऊंगा कि कौन कौन सी रेल है जिनके माध्यम से आप लोग वैष्णो देवी घूमने जा सकते है और आप लोगों का कम से कम खर्चा कितना आएगा वैसे मैंने एक औसतन खर्चा ₹3000 मानते हुए आपको सारी जानकारी इस आर्टिकल में देने की कोशिश करी है वैसे तो जरूरी नहीं है कि आप लोग जब रेल से जाएंगे तो ₹3000 का ही खर्चा है यह खर्चा ऊपर नीचे हो सकता है ज्यादा नहीं होगा सिर्फ ₹500 तक का ही फर्क आएगा मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप लोग ₹3000 के अलावा पॉकेट में थोड़ा बहुत अमाउंट और लेकर जाएं जिससे कि आपको रास्ते में कोई भी परेशानी ना आए क्योंकि आप अपना राज्य छोड़कर किसी दूसरे राज्य के अंदर जा रहे हो तो पता नहीं कौन सी चीज कितनी महंगी आपको मिल जाए,आपकी चोरी हो जाए जैसी समस्या होने का खतरा साथ में बना रहता है तो खतरे को कम करने के लिए आप अपनी सुरक्षा स्वयं करते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य के अंदर जाएं मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि जरूरी नहीं है आप लोग रेल से जाएं अगर आपको रेल का सफर अच्छा नहीं लगता तो आप लोग अपनी गाड़ी के माध्यम से जा सकते हो आप बस के माध्यम से जा सकते हो और आप बाइक से जा सकते हो बहुत सारे आपके पास माध्यम आते हैं वैष्णो देवी जाने के जो की आपके ऊपर निर्भर करते है कि आप किसके माध्यम से वैष्णो देवी जाना चाहते हो और आपको वैष्णो देवी जाने के लिए कौन सा माध्यम अच्छा लगता है तो चलिए अब हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करते हैं जो आप लोगों ने हमसे पूछा है कि आप लोग वैष्णो देवी कैसे जा सकते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं एक-एक जानकारी थोड़ा विस्तार में |

दिल्ली से वैष्णो देवी रेल से कैसे जाये

आपको जितनी भी रेल की जानकारी बताई जाएँगी वो सभी दिल्ली के रेलवे स्टेशन से बताई जाएँगी लेकिन अगर आप लोग किसी और राज्य से आते है तो आप लोग Where Is My Train का इस्तमाल कर सकते है जहाँ पर आपको उस रेलवे स्टेशन का नाम डालना है जो आपके आस पास फेमस है और फिर वैष्णो देवी का नाम डालना है जिसके बाद आपके सामने सही रेल की जानकारी आपको मिल जाएगी |

अगर आप लोग दिल्ली से वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो आपको पता है की दिल्ली के अंदर बहुत सारे रेलवे स्टेशन हैं जहाँ से आपको वैष्णो देवी जाने के लिए रेल मिल जाएगी कभी कभी ऐसा होगा की आपको Train सीधी वैष्णो देवी लेकर नहीं जाएगी वह आपको जम्मू तवी तक लेकर जाएंगी फिर आपको वहाँ से बस के माध्यम से वैष्णो देवी के लिए जाना होगा लेकिन आसानी से जाने के लिए कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन है दिल्ली के अंदर जो मैं आपको बताऊंगा इस आर्टिकल में आगे पहले मैं आपको बता देता हूं कि दिल्ली के किस किस रेलवे स्टेशन से माता वैष्णो देवी के लिए रेल जाती है सबसे पहला हमारे पास रेलवे स्टेशन आता है वह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन यह सभी रेलवे स्टेशन है जहाँ पर दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए रेल गाड़ी जाती है मैं आपसे गुजारिश करूंगा कि जब आप लोग अपने इलाके में यह देखेंगे कि आपके किस AREA से माता वैष्णो देवी के लिए Train जा रही है तो आपको साथ में वहाँ पर देखना पड़ेगा कि कौन-कौन से दिन कौन सी Train जा रही है कभी कभी आपको ऐसा भी देखने को मिलता है कि कुछ Train ऐसी होती हैं जो रोजाना नहीं जाती वह अपने दिन पर चलती हैं जैसे कि कोई सोमवार को जाती है कोई बृहस्पतिवार को जाती है कोई शुक्रवार को जाती है इस तरीके से कुछ Train चलती है वह Train रोजाना नहीं चलती तो आपको यह भी ध्यान रखना है जब आप लोग ऑनलाइन रेल बुक करेंगे तो चलिए अब मैं आपको इनका समय बता देता हूँ कि किस रेलवे स्टेशन से किस समय पर कौन सी रेल माता वैष्णो देवी के लिए जाती है |

वैष्णो देवी रेल से कैसे जाएं

पुरानी दिल्ली से कौन सी रेल वैष्णो देवी जाती है

रेल संख्यारेल का नामचलने का समयपहुंचने का समयकौन से दिन
14033Jammu Mail8:05 PM8:35 AMRun Daily
14661Jammu Tawi Express5:05 PM5:40 AMM,W,St
14645Shalimar Express5:05 PM5:40 AMSu,Tu,Th,F
18309Jammu Tawi Express9:25 PM2:25 PMSu,Tu,W,F
18101Jammu Tawi Express9:25 PM2:25 PMM,Th,St
12413Pooja SF Express10:10 PM7:30 AMRun Daily

नई दिल्ली से कौन सी रेल वैष्णो देवी जाती है

रेल संख्यारेल का नामचलने का समयपहुंचने का समयकौन से दिन
12919Malwa SF Express4:30 AM4:20 PMRun Daily
12477SVDK SF Express5:40 AM5:20 PMThursday
12475SVDK SF Express5:40 AM5:20 PMWednesday
12473Sarvodya Express5:40 AM5:20 PMM,TU,F,St
12471Swaraj Express5:40 AM5:20 PMM,Tu,F,St
22439SVDK Vande Bharat Express6:00 AM2:00 PMSu,M,W,Th,F,St
22461Shri Shakti AC Express7:05 PM5:40 AMRun Daily
12445Uttar Sampark Kranti Express8:50 PM7:55 AMRun Daily
16787SVDK Express9:10 PM10:35 AMWednesday
16317Himsagar Express9:10 PM10:35 AMSunday
16031Andaman Express9:10 PM10:35 PMM,Th,F
11449SVDK Weekly Express11:30 PM1:30 PMTuesday
19803SVDK Weekly Express11:30 PM12:00 PMSunday
04671SVDK Special Fare Holi Special11:30 PM12:00 PMMonday
20847Udhampur SF Express7:30 AM5:38 PMThursday
12751Jammu Tawi Humsafar10:25 AM11:05 PMSaturday
12425Jammu Tawi Rajdhani Express8:40 PM5:00 AMRun Daily
11077Jhelum Express9:35 PM9:45 AMRun Daily
20985Udhampur Weekly Express11:30 PM10:20 AMWednesday

दिल्ली सरई रोहिल्ला से कौन सी रेल वैष्णो देवी जाती है

रेल संख्यारेल का नामचलने का समयपहुंचने का समयकौन से दिन
22401Udhampur AC SF Express10:20 PM7:10 AMM,W,St
12265Jammu Tawi Duronto Express10:20 PM7:10 AMSu,Tu,F
Update SoonUpdate SoonUpdate SoonUpdate SoonUpdate Soon

दिल्ली आनंद विहार से कौन सी रेल वैष्णो देवी जाती है

रेल संख्यारेल का नामचलने का समयपहुंचने का समयकौन से दिन
04053Udhampur AC Special Fare Holi Special11:00 PM11:40 AMM,Th

दिल्ली सफदरजंग से कौन सी रेल वैष्णो देवी जाती है

रेल संख्यारेल का नामचलने का समयपहुंचने का समयकौन से दिन
12549Jammu Tawi Weekly SF Express7:55 AM6:00 PMWed
22705Jammu Tawi Humsafar Express8:32 AM6:10 PMThursday
22941Udhampur Weekly SF Express10:31 AM8:42 PMTuesday

अगर आपको अब यह पता चल चूका है की कौन सी रेल माता वैष्णो देवी जा रही है तो आपको अब आपको इस रेल को ऑनलाइन बुक कर लेना या फिर रेलवे स्टेशन पर जाकर बुक कर लेना है जिसके बाद आपकी आसानी से सफल हो सके ऑनलाइन बुकिंग के लिए हम IRCTC का इस्तमाल कर सकते है

वैष्णो देवी के आस पास घूमने की जगह कौन कौन सी है

  • Ardhkuwari
  • Bhairavnath Temple
  • Dera Baba Banda
  • Vaisno Devi By Helicopter

वैष्णो देवी जाने के लिए कितना खर्चा आएगा |

  • किराया :- 2000
  • खाना-पीना और रहना :- 1000
    • सब कुछ मिला के :- 3000
  • प्रसाद या फिर और कुछ खरीदने में जो खर्च आएगा वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप लोग बाहर जाकर कितना खर्च करते हैं और खाने का भी आप पर डिपेंड करेगा अगर आप किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाकर खाते हैं तो आपका खर्चा ज्यादा आएगा वरना आपको एक ₹100 वाली प्लेट आसानी से मिल जाएगी आप उसको खा सकते हो

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आप जानोगे की आप लोग किस तरीके से माता वैष्णो देवी घूमने जा सकते है और आपका माता वैष्णो देवी घूमने में कितना खर्च आएगा जिससे की आप अपना हिसाब बना कर चल सके और आप कैसे रेल से माता वैष्णो देवी जा सकते है और ऑनलाइन रेल की टिकट कैसे बुक कर सकते है

error: Content is protected !!
Enable Notifications Allow No Thanks