Rishikesh – ऋषिकेश रेल से कैसे जाये

ऋषिकेश का परिचय

ऋषिकेश भारत के उत्तराखंड राज्य में देहरादून के जिले का एक नगर है, जो गंगा नदी के किनारे पर हिमालय की तलहटी में स्थित है। यह नगर अपने आध्यात्मिक महत्व, योग और ध्यान केंद्रों, और अनेक प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। इसे ‘योग की राजधानी‘ और ‘गढ़वाल हिमालय का प्रवेश द्वार‘ के रूप में भी जाना जाता है।

ऋषिकेश का नाम भगवान विष्णु के एक रूप ‘हृषीकेश‘ से लिया गया है, जो ‘इन्द्रियों के ईश्वर‘ का अर्थ है। यहाँ पर ऋषि रैभ्य ने अपनी तपस्या से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त की थी। इसके अलावा, यहाँ पर भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, विदुर, पांडव, बुद्ध, और अन्य अनेक प्रसिद्ध व्यक्तियों ने भी तपस्या और धार्मिक कार्य किए हैं।

ऋषिकेश में कई दर्शनीय स्थल हैं, जैसे लक्ष्मण झूला, राम झूला, त्रिवेणी घाट, त्र्यम्बकेश्वर मन्दिर, नीलकंठ महादेव मन्दिर, परमार्थ निकेतन, और अनेक आश्रम और योग केंद्र है। यहाँ पर हर साल मार्च के पहले सप्ताह में अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव भी आयोजित किया जाता है।

ऋषिकेश एक शाकाहारी और मादिरा मुक्त नगर है, जहाँ पर शाकाहारी भोजन और आयुर्वेदिक चिकित्सा का विशेष महत्व है। यहाँ पर वर्ष भर में लोग आते हैं, लेकिन अप्रैल से जून और सितंबर से नवंबर तक का समय घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

ऋषिकेश तक पहुंचने के लिए आप विभिन्न साधनों का उपयोग कर सकते हैं। ऋषिकेश के पास एक छोटा सा हवाई अड्डा है, जिसका नाम जॉलीग्रांट है, जो देहरादून से 21 किमी दूर है। यहाँ पर दिल्ली, मुंबई, बंगलौर, और अन्य शहरों से नियमित उड़ानें आती हैं। ऋषिकेश को रेलवे से भी जुड़ा हुआ है, जो हरिद्वार से 27 किमी दूर है। हरिद्वार से ऋषिकेश तक आप बस, ऑटो, टैक्सी, या विक्रम से आसानी से पहुंच सकते हैं। ऋषिकेश दिल्ली से 263 किमी दूर है, जिसे आप बस या कार से भी तय कर सकते हैं।

ऋषिकेश एक अद्भुत और आकर्षक नगर है, जहाँ पर आप अपनी आत्मा को शांत और खुश कर सकते हैं। यहाँ पर आप गंगा नदी के जल में स्नान करके, मन्दिरों में पूजा-अर्चना करके, योग और ध्यान करके, और अन्य साहसिक गतिविधियों में भाग लेकर अपने जीवन को नया मोड़ दे सकते हैं। ऋषिकेश आपको एक अनुभव देगा, जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे।

ऋषिकेश के बारे में जान कर अब आपका और मन मचल रहा होगा यहाँ पर जाने इसलिए हम भी बिना देरी करते हुए आपको बताते है की आप रेल से ऋषिकेश कैसे जा सकते है वैसे तो आपके पास बहुत से साधन है जाने के लेकिन आज मैं आपको रेल का साधन ही बताने वाला हूँ |

ऋषिकेश रेल से कैसे जाये
ऋषिकेश राम झूला

अगर आप लोगों ने यह निर्णय ले लिया है की आपको रेल से ही ऋषिकेश जाना है तो आपके लिए यह सबसे बेहतरीन आर्टिकल होने वाला है मैं आपको बता दूं जब आप अपनी रेल की टिकट बुक करें तो ऑनलाइन बुक करें ऑफलाइन ना करें क्योंकि ऑनलाइन में आपको बेहतर छूट मिल जाएगी ऑफलाइन में ऐसी कोई भी छूट आप सभी लोगों को नहीं मिल पाएगी और ध्यान रहे कि आपको ऑनलाइन बुकिंग इसलिए भी करनी है ताकि आपको रेल में सीट आराम से मिल जाये, वरना आप लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी आ जाती है तो इन्ही परेशानी से बचने के लिए आपको एक अपनी रेल की सीट बुकिंग या तो ऑनलाइन खुद कर लेनी है या फिर किसी से कर लेनी है जिससे की आपकी टेंशन सीट मिलेगी या नहीं मिलेगी की कम हो सके |

वैसे आपको सभी राज्य से रेल ऋषिकेश जाने के लिए या तो सीधी मिल जाएगी या फिर आपको स्टेशन बदल कर मिल जाएगी जिससे की आप लोग ऋषिकेश पहुंच सको अगर आपको अपनी रेल का चयन करने में दिक्कत आ रही है तो आप लोग Where Is My Train का इस्तमाल कर सकते है अपनी रेल का चुनाव करने के बाद आप लोग अपनी रेल की टिकट IRCTC की Website से जाकर बुक कर सकते है

ऋषिकेश रेल से कैसे जाये

दिल्ली से ऋषिकेश रेल से कैसे जाये

जितनी भी मैं आपको रेल की जानकारी देने वाला हूँ वो सभी दिल्ली से देने वाला हूँ, और दिल्ली से मैं इसलिए बताने वाला हूँ क्योकि आप लोगो दिल्ली से सभी रेल अलग अलग राज्य को जाने के लिए आसानी से मिल जाती है

अगर आप लोग दिल्ली से ऋषिकेश जाना चाहते हैं तो आपको पता है की दिल्ली के अंदर बहुत सारे रेलवे स्टेशन हैं जहाँ से आपको ऋषिकेश जाने के लिए रेल मिल जाएगी कभी कभी ऐसा होगा की आपको रेल सीधी ऋषिकेश लेकर नहीं जाएगी वह आपको हरिद्वार तक लेकर जाएंगी फिर आपको वहाँ से बस के माध्यम से ऋषिकेश के लिए जाना होगा, दिल्ली के अंदर बहुत से रेलवे स्टेशन है जहाँ से आपको ऋषिकेश जाने के लिए रेल गाड़ी मिल जाती है जिसमे सबसे पहला रेलवे स्टेशन आता है वह है पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन और दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन यह सभी रेलवे स्टेशन है जहाँ से दिल्ली से हरिद्वार के लिए रेल गाड़ी जाती है लेकिन मैं आपको वही रेलवे स्टेशन बताऊंगा जहाँ से गाड़ी ऋषिकेश के लिए जाती है अगर आप लोग दिल्ली से नहीं है या फिर किसी और राज्य से आ रहे हो तो आपको अपनी रेल Where Is My Train पर जाकर चयन करना चाहिए और कभी कभी आपको ऐसा भी देखने को मिलता है कि कुछ रेल ऐसी होती हैं जो रोजाना नहीं जाती वह अपने दिन पर चलती हैं जैसे कि कोई सोमवार को जाती है कोई बृहस्पतिवार को जाती है कोई शुक्रवार को जाती है इस तरीके से कुछ रेल चलती है वह रेल रोजाना नहीं चलती वह सभ अपने समय पर चलती है ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आपको समय का जरूर ध्यान रखना है और आपको IRCTC का इस्तमाल करके बुक कर सकते है

पुरानी दिल्ली से कौन सी रेल ऋषिकेश जाती है




रेल संख्या
रेल का नामचलने का समयपहुंचने का समयकौन से दिन
19609Yog Nagari Rishikesh Express3:25 AM10:20 AMS,Tu,F
19031Yog Express5:05 AM12:25 PMRun Daily

हज़रात निज़ानुदिन दिल्ली से कौन सी रेल ऋषिकेश जाती है

रेल संख्यारेल का नामचलने का समयपहुंचने का समयकौन से दिन
22659Yog Nagri Rishikesh SF Express6:00 AM1:40 PMSunday
18477Kalinga Utkal Express1:20 PM9:50 PMRun Daily

अगर आपको ऊपर दी हुई रेल की जानकारी समय के अनुसार सही लगी है तो आप इसी रेल गाड़ी को अपने लिए IRCTC की मदद से बुक कर सकते हो |

ऋषिकेश में पांच बेहतरीन घूमने की जगह

  • Lakshman Jhula
  • Triveni Ghat
  • Neelkanth Mahadev Temple
  • Ram Jhula
  • Tera Manzil Temple

ऋषिकेश जाने के लिए कितना खर्चा आएगा |

  • किराया :- 1500
  • खाना-पीना और रहना :- 1000
  • Riding:- 500
    • सब कुछ मिला के :- 3000 Rs
  • प्रसाद या फिर और कुछ खरीदने में जो खर्च आएगा वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप लोग बाहर जाकर कितना खर्च करते हैं और खाने का भी आप पर डिपेंड करेगा अगर आप किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाकर खाते हैं तो आपका खर्चा ज्यादा आएगा वरना आपको एक ₹100 वाली प्लेट आसानी से मिल जाएगी आप उसको खा सकते हो |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको बताया गया है की आप लोग किस तरीके से यहाँ जा सकते है और ऋषिकेश के आस पास किस किस जगह पर आप लोग घूम सकते है और यहाँ घूमने में आपका कितना खर्चा आ सकता है जिससे की आप लोग की यात्रा में चार चाँद लग जाये और आपको घूमने के लिए किसी का मुँह न ताकना पड़।

error: Content is protected !!
Enable Notifications Allow No Thanks