Ram Mandir – अयोध्या राम मंदिर की यात्रा कैसे करे

Ayodhya Ram Mandir – अयोध्या राम मंदिर घूमने कि सम्पूर्ण जानकारी विस्तार में जानो इस ब्लोग्स

अयोध्या में श्री राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण जारी है। यह मंदिर श्री राम के जन्मस्थान पर बनाया गया है। इस मंदिर का निर्माण श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कर रहा है । इस मंदिर का निर्माण होने के बाद इसमें श्रीराम के बाल रूप में की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी। इस मंदिर का निर्माण अगस्त 2020 में शुरू हुआ था और इसका शिलान्यास 5 अगस्त 2020 को किया गया था। इस मंदिर का निर्माण अपेक्षित 22 जनवरी 2024 को पूरा होगा और इस मंदिर का उद्घाटन भी इसी दिन होगा

अब मंदिर का उद्धघाटन तो हो चूका है इस लिए आपका भी मन करता होगा की आप लोग भी घूमने के लिए जाये अयोध्या जहाँ पर जाकर आपको श्री राम लला के दर्शन हो पाए इसलिए आज मैं आपको इस ब्लोग्स में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ की आप कैसे आयोध्या जा सकते है, कहाँ पर रुख सकते है और कितना खर्चा आपका आयोध्या घूमने में आ जायेगा |

Ram Mandiri

आयोध्या राम मंदिर जाने के तरीके

अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir) जाने के आपके पास काफी तरीके आते है जिनकी मदद से आप राम मंदिर जा सकते है जैसे की आप हवाई मार्ग का इस्तमाल कर सकते है, बस का इस्तमाल कर सकते है, रेल का इस्तमाल कर सकते है, और अपनी चार पहिया गाड़ी का भी इस्तमाल आप लोग कर सकते है लेकिन एक बात का ध्यान रखना पड़ेगा आपको की जब आप रेल से जायेंगे अयोध्या या फिर हवाई जहाज से तो वहाँ पर पहुंचने के बाद आपको कैब बुक करनी पड़ेगी राम मंदिर तक पहुंचने के लिए या फिर राम मंदिर (Ram Mandir) के पास होटल में पहुंचने के लिए |

आयोध्या राम मंदिर कैसे जाये

अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण जारी है और इसका उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को हो चूका है, जिससे की अब लोगो का गुच्छ रामलला के दर्शन करने के लिए निकल चूका है लेकिन कुछ लोगो को नहीं पता है कि आखिर कर आयोध्या जाना कैसे है तो आप अयोध्या बहुत साधन का इस्तमाल कर जा सकते है जैसे कि हवाई यात्रा से, बस यात्रा से, रेल यात्रा से और अपने वाहन का भी आप इस्तमाल कर सकते है, अयोध्या तक पहुंचने के लिए आप नई दिल्ली, लखनऊ या गोरखपुर बाकि जगह से फ्लाइट ले सकते हैं। अयोध्या में नया एयरपोर्ट भी है जिसका उद्घाटन दिसंबर 2023 को हो चूका है जहाँ पर आपको आपका हवाईजहाज उतारेगा और आप अयोध्या तक ट्रेन से भी जा सकते हैं जिसके लिए आप टिकट बुक कर सकते है अपने अस पास के किसी भी राष्ट्रीय रेलवे स्टेशन से, और आप वापस में भी अयोध्या रेलवे स्टेशन से अपने शहर के लिए भी ट्रेन ले सकते हैं। अगर आप अपनी गाड़ी से जाना चाहते हैं तो आप अयोध्या के निकटतम बड़े शहरों से अपनी गाड़ी लेकर आ सकते हैं और यहाँ पर NH135A का इस्तमाल करके पहुंच सकते है |

दिल्ली से अयोध्या राम मंदिर की रेल से यात्रा कैसे करे

दिल्ली से अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir) की रेल से यात्रा करने के लिए आप निम्नलिखित तरीके अपना सकते है:

रेलवे यात्रा की योजना बनाएं:

सबसे पहले, आपको दिल्ली से अयोध्या के लिए उपलब्ध रेल सेवाओं की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए, उसके बाद रेल से जाने का सोचे. आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) पर जाकर ट्रेनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जहाँ पर आपको सभी जानकारी सही मिलेंगी

ट्रेन का चयन:

IRCTC पर उपलब्ध ट्रेनों के बीच अपने अनुसार रेल का चयन करें जो दिल्ली से अयोध्या के लिए जा रही है. कोशिस करे कि आप रात के समय में चलने वाली ट्रेनों की जानकारी भी देखे, ताकि आप सुबह तक रेल यात्रा पूरी कर सकें और सुबह नहा धोकर पूजा करने रामलला की चले जाये

ट्रेन की बुकिंग:

आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या IRCTC mobile APK का उपयोग करके ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं. आपको अपनी यात्रा की तारिक, ट्रेन का नाम और आपके यात्रा के लिए स्थान का चयन करना होगा.

तारीख और समय की पुष्टि:

जब आप बुकिंग करते हैं, सुनिश्चित करें कि आपने सही तारीख और समय का चयन किया है, ताकि आपकी यात्रा अच्छे से पूर्ण हो सके.

यात्रा के दिन:

  1. यात्रा के दिन अपने पास ट्रेन टिकट, पहचान प्रमाण पत्र, और अन्य आवश्यक दस्तावेज जरूर रखें.
  2. रेलवे स्टेशन पर समय पर पहुंचें और अपनी सीट या बर्थ की जाँच करें.

अयोध्या पहुंचना:

जब आप अयोध्या पहुंचेंगे, तो आप टैक्सी, ऑटोरिक्शा, या अन्य सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करके राम मंदिर पहुंच सकते हैं.

मंदिर (Ram Mandir) के आस पास पहुंचने पर आप वहाँ पर होटल बुक कर ले जिससे कि आप नहा धोकर पूजा करने के लिए निकल जाये |

Train Detail – रेल की जानकारी

इस आर्टिकल में आपको सभी रेल की जानकारी दिल्ली के रेलवे स्टेशन से बताई जाएगी क्योकि दिल्ली के रेलवे स्टेशन सभी बड़े रेलवे जंक्शन को जोड़ने का काम करते है तो चलिए देखते है कौन कौन सी रेल आपको दिल्ली से अयोध्या लेकर जाएँगी और और दिल्ली के कौन से रेलवे स्टेशन से लेकर जाएँगी |

रेल की जानकारी पुरानी दिल्ली से अयोध्या धाम जंक्शन

रेल संख्यारेल का नामचलने का समयपहुंचने का समय
12226Kaifiyaat SF Express8:25 PM6:56 AM
13484Farakka Express9:40 PM10:21 AM

रेल की जानकारी आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली से अयोध्या धाम जंक्शन

रेल संख्यारेल का नामचलने का समयपहुंचने का समय
15558Daranga Amrit Bharat Exp3:10 PM1:10 AM
14018Raxaul Sadbhavana Exp4:30 PM 6:28 AM

पुरानी दिल्ली से Kaifiyaat EXP रोज आना चलती है बाकि और भी ट्रैन है जो पुरानी दिल्ली से चलती है लेकिन वो सभी रोज नहीं चलती है जिनका रेल संख्या है 04823, 04719, 04717 है

अयोध्या राम मंदिर घूमने में खर्चा

अयोध्या में रहने के लिए आपको लगभग ₹500 से ₹2000 तक एक रात का खर्चा आ सकता है इसके अलावा आप अपने बजट के अनुसार अन्य खर्च जैसे खाने-पीने, ट्रांसपोर्टेशन आदि के लिए भी तैयार रहें। जिसमे आपको लगभग 3000 Rs तो देने ही पड़ेंगे अगर आप लोग रेल से आना जाना करते है तो और यह खर्चा ऊपर नीचे भी हो सकता है क्योकि इसमें सबसे ज्यादा ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट ऊपर नीचे आपके खर्चे को कर सकता है

निष्कर्ष

आज आपको हमने इस ब्लॉग में बताया की आप किस तरीके से रामलला (Ram Mandir)के दर्शन करने के लिए जा सकते है आप किन किन साधन का इस्तमाल कर सकते है दर्शन करने के दौरान और साथ ही आपका कितना खर्चा आएगा जब आप अयोध्या जायेंगे रामलला के दर्शन करने के लिए तो उस समय आपको बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ सकता जो की आपको इस ब्लॉग में सही बताई गई है | All Detail Only On AjaySolution.com

error: Content is protected !!
Enable Notifications Allow No Thanks