Nanital – नैनीताल कैसे घूमने के लिए जाये

नैनीताल का परिचय

नैनीताल उत्तराखंड राज्य के, भारत में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। यह गहरे हरे झीलों और घने वनों से घिरा हुआ है और इसकी प्राकृतिक सुंदरता ने इसे एक लोकप्रिय गर्भवासी स्थल बना दिया गया है।

नैनीताल का नाम उस प्रमुख हिल स्टेशन के नजदीकी नैनी झील के नाम पर रखा गया है। यहाँ का वातावरण बहुत ही शांतिपूर्ण है और यहाँ के पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने का अवसर प्रदान करती है।

नैनीताल का इतिहास भी बहुत ही रोमांचक है। इसे ब्रिटिश शासकों के समय में एक बड़ा हिल स्टेशन बनाया गया था। वे इसे अपने गर्मियों के लिए शीतल धार्मिक उत्सव के रूप में चुनते थे। इसके बाद से नैनीताल पर्यटन और आराम के लिए लोकप्रिय हो गया है।

नैनीताल का उच्चतम बिंदु चीनी पीक है, जो पर्यटकों को शहर की ऊंचाई से चारों ओर की प्राकृतिक सुंदरता का एक अद्वितीय दृश्य प्रदान करता है।

नैनीताल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ चलती हैं जो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। यहाँ पर आप बोटिंग, फिशिंग, हाइकिंग, और बर्फ में खेल का आनंद ले सकते हैं। साथ ही, नैनीताल में कई प्राचीन मंदिर और आध्यात्मिक स्थल भी हैं, जो पर्यटकों को धार्मिक अनुभव प्रदान करते हैं।

नैनीताल का मौसम अधिकांश वर्षा और मिट्टी का होता है, जिससे यहाँ का वातावरण हमेशा हरा-भरा और शीतल रहता है। यहाँ का मौसम सभी ऋतुओं में पर्याप्त और मनोहारी होता है।

अगर आप शांतिपूर्ण और प्राकृतिक सौंदर्य से भरी जगह पर अपनी छुट्टियां बिताना जाना चाहते हैं, तो नैनीताल एक आकर्षक विकल्प हो सकता है। यहाँ की अद्वितीय सुंदरता और शांतिपूर्ण वातावरण आपको आपकी यात्रा को यादगार बना देगा।

We Are Using This Image Only For Education Purpose

मैं बहुत अच्छी तरीके से जानता हूं कि आप लोग भारत में अलग-अलग राज्य के अंदर रहते होंगे और आपके यहाँ से जो आने का तरीका होगा वह भी बिल्कुल अलग होगा जैसे कि मैं दिल्ली में रहता हूं इसलिए मैं आपको जो भी जानकारी देने वाला हु नैनीताल जाने की वह सभी दिल्ली से देने वाला हूँ लेकिन अगर आप लोग किसी दूसरे राज्य में रहते है तो आप लोग दिल्ली आकर इसको FOLLOW करके घूम सकते है, दिल्ली से नैनीताल जाने के हमारे पास बहुत से साधन आते है जैसे की बस की मदद से जाना, कैब से जाना, रेल से जाना आदि लेकिन सबसे पहले हम जिक्र करते है की आप लोग कैसे दिल्ली से नैनीताल जा सकते हो रेल की मदद से इसलिए निचे जो रेल की जानकारी आपको दी हुई है वह दिल्ली के रेलवे स्टेशन से काठगोदाम की दी हुई है क्योकि नैनीताल के अबसे नजदीक रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन है, मैं आपको जो निचे खर्चा बाटूंगा वह खर्च आपका ऊपर नीचे होता रहेगा क्योकि ये सभी खर्चा आपकी आने की दुरी पर निर्भर करता है मैं जो आपको खर्चा बतया हुआ है वह दिल्ली से बतया हुआ है अगर आप लोग दिल्ली से जा रहे है तो आप लोग दिए हुए खर्चे को मन सकते है

रेल की टिकट को आप लोग ऑनलइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बुक कर सकते हो लेकिन सबसे आसान तरीका आपके पास ऑनलाइन का आता है जिसकी मदद से आप रेल की टिकेट को आसानी से बुक कर सकते है और भेतर छूट भी पा सकते है ध्यान रहे जब भी आप लोग टिकट को बुक करे तो हमेशा IRCTC का इस्तमाल करे |

दिल्ली से काठगोदाम जाने वाली रेल गाड़ी

रेल संख्यारेल का नामचलने का समयपहुंचने का समय
12040kathgodam shatabdi Express(From New Delhi)6:20 Am11: 55 Am
15035Uttranchal Sampark Kranti Express(From Old Delhi)4:00 Pm10:45 Pm
15013Ranikhet Express10:05 Pm05:05 Am
Update Soon Here
Update Soon Here

Note :- काठगोदाम (35 किलोमीटर) दूर है नैनीताल से जो को दिल्ली, देहरादून और हावड़ा से जोड़ने वाली उत्तर पूर्व रेलवे की ब्रॉड गेज लाइन का अंतिम स्टेशन है। हल्द्वानी (40 किलोमीटर) और लालकुंआ (56 किलोमीटर) रहे जाता है इस टर्मिनल से

मैंने आपको जो अभी बताया है वह रेल का रास्ता है आप देख सकते हैं आप गाड़ी संख्या जान करके आप या तो रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट ले सकते हैं या फिर आप लोग अपने घर से ही रेलवे टिकट को बुक कर सकते हैं दूसरा हमारे पास जो रास्ता आता है नैनीताल जाने का वह आता है बस का आप बस की टिकट बुकिंग कर सकते हो ऑनलाइन या तो आप amazon.pay का यूज कर सकते हो या फिर आप लोग पेटीएम का इस्तमाल कर सकते हो या फिर आप लोग रेडबस Apk का यूज कर सकते हो मैं आपको रेडबस Abhibus (Refer Code :- JOHAHHB) ही सजेस्ट करूंगा क्योंकि आपको वहां पर 60 परसेंट तक का बुकिंग पर डिस्काउंट मिल जाएगा तो अगर आप लोग नैनीताल जाना चाहते हैं तो आप लोग रेडबस का ही यूज करें मैंने रेडबस का आप लोगों को रेफरल कोड भी दिया हुआ है और आप देख सकते हैं मैंने रेडबस पर आपको ब्लू कलर का एक लिंक दिखाई दे रहा है वहां पर क्लिक करके आप डायरेक्ट रेफरल लिंक से डिस्काउंट को प्राप्त कर सकते हैं |

नैनीताल

बस से 2500 Rs में कैसे घूमे

  • बस से आने जाने का खर्चा :- 1200 Rs
  • छूटा मोटा खर्चा किराये का :- 400 Rs
  • खाना पीना 3 Days :- 600 Rs
  • बाकि मौज मस्ती :- 300 Rs

रेल से 2500 Rs में कैसे घूमे

  • रेल से आने जाने का खर्चा :- 300 Rs
  • छूटा मोटा खर्चा किराये का :- 400 Rs
  • खाना पीना 3 Days :- 900 Rs
  • बाकि मौज मस्ती :- 300 Rs
  • ज़हूला वह्रा का किर्या :- 500

नैनीताल में घूमने की कौन कौन सी जगह है

  • नैनी झील ( नैनीताल)
  • नैनी झील ( नैनीताल)
  • गोलू देवता मंदिर
  • गिरजा देवी मंदिर (गर्जिया देवी मंदिर)
  • हनुमानगढ़ मंदिर

आप जैसे अलग-अलग सिटी में रहते हैं भारत की तो आपका जो बस का किराया होगा वह भी अलग अलग हो सकता है यह जो किराया मैंने ₹600 आपको बताया है यह बस का है दिल्ली से नैनीताल तक का है अगर आप लोग कहीं और से आ रहे हो नैनीताल घूमने के लिए तो मैं आप से गुजारिश करूंगा कि आप रेडबस का ही यूज करें क्योंकि आपको वहां पर बहुत अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा साथ ही साथ में आपको बता दूं कि आप सभी लोगों को अब अच्छी तरीके से समझ आ गया होगा कि आप लोग वेयर इज़ माय ट्रेन का यूज करके आप लोग ट्रेन से नैनीताल कैसे आ सकते हैं और आप रेडबस का यूज करके नैनीताल कैसे आ सकते हैं तो मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में मुझे उम्मीद है आपको अच्छी तरीके से यह आर्टिकल समझ आ गया होगा |

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताया है की आप लोग किस तरीके से नैनीताल घूमने के लिए जा सकते है और आपका जो खर्चा आ जाता है नैनीताल जाने का वह आ जाता है 2500 Rs जो की उप्पेर नीचे हो सकता है जो की आपकी दुरी पर निर्भर करेगा बाकि जानकारी को सम्पूर्ण पढ़ने के लिए आप लोग ऊपर के आर्टिकल को सही से पढ़ सकते है |

error: Content is protected !!
Enable Notifications Allow No Thanks