मैं हरिद्वार रेल से कैसे जा सकता हूं || How do I reach Haridwar by train

मैं हरिद्वार रेल से कैसे जा सकता हूं || How do I reach Haridwar by train

हरिद्वार को भगवन शिव की पूजा के लिए बहुत सुबह माना जाता है और बहुत से लोग हरिद्वार इस लिए भी जाना पसंद करते है क्योकि वह पर लोग अपने पापो का नाश करने के लिए जाते है गंगा जी में स्नान करने के लिए इस आज मैं आप सबकी को बताऊंगा कि आप लोग हरिद्वार कैसे जाएंगे देखो आप लोग अलग-अलग राज्यों के अंदररहते हैं तो अलग अलग राज्य के अंदर अलग-अलग रेलवे स्टेशन होते हैं जिनका नाम भी अलग-अलग होता है तो ऐसे में यहां पर मैं एक स्टेशन को बेस मानूंगा मतलब एक स्टेशन को केंद्र मानूंगा और उस केंद्र स्टेशन के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि आप लोग हरिद्वार कैसे जाओगे क्योंकि अगर आप एक चीज को केंद्र मानकर एक जगह जाना पसंद करेंगे तो आपको आसानी होगी इस ब्लॉक को समझने में तो इसका मतलब केंद्र मानना सबसे ज्यादा जरूरी है, अब आप सभी के मन में एक शंका आ रही होगी कि हमने केंद्र रेलवे स्टेशन क्यों माना है चलो मैं आपको बताता हूं कि केंद्र रेलवे स्टेशन माने ना सबसे ज्यादा जरूरी क्यों है आप मान लो कि आप राजस्थान राज्य के अंदर रहते हैं तो आप के आस पास कोई रेलवे स्टेशन होगा तो आपको उस रेलवे स्टेशन की मदद से एक केंद्र रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा जब आप उस केंद्र रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएंगे तो आप उस केंद्र रेलवे स्टेशन से जो ट्रेन आप को लेकर जाएगी हरिद्वार तो आप उस ट्रेन के मदद से हरिद्वार पहुंच जाएंगे तो चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि उस केंद्र रेलवे स्टेशन से कौन-कौन सी ट्रेन चलती है उस ट्रेन का नंबर क्या है और आप कैसे हरिद्वार पहुंच सकते हो क्योंकि आप सभी को पता है कि हरिद्वार के अंदर बहुत सारे उत्सव मनाए जाते हैं तो उन्ही उत्सव का आनंद उठाने के लिए आप सभी लोग इच्छुक होते हैं और हरिद्वार जाना पसंद करते हैं तो चलो मैं आपको बताता हूं कि आप रेलवे की मदद से कैसे हरिद्वार पहुंच जाओगे |

मैं हरिद्वार रेल से कैसे जा सकता हूं || How do I reach Haridwar by train
मैं हरिद्वार रेल से कैसे जा सकता हूं || How do I reach Haridwar by train

मुझे उम्मीद है कि जो केंद्र रेलवे स्टेशन का पंगा इस आर्टिकल में इस्तमाल किया जा रहा है उसको आप अच्छी तरीके से समझ चुके हो तो मैं आपको बता देता हूं कि जो मैंने केंद्र रेलवे स्टेशन माना है उसको मैंने दिल्ली रेलवे स्टेशन माना है तो इसका मतलब अब मैं आपको जो भी डिटेल या फिर जो भी जानकारी ट्रेनों के बारे में देने वाला हूं वह सभी जानकारी आपको दिल्ली रेलवे स्टेशन के आधार पर ही दी जाएंगी आप यह सभी डिटेल दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी जाकर ले सकते हैं अब आपको पता है कि दिल्ली के अंदर बहुत सारे रेलवे स्टेशन है तो आपको कौन से रेलवे स्टेशन पर जाना है आपको पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, हज़रात निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जाना है तो चलिए अब हम शुरू करते हैं कि जो यहां से ट्रेन चलती है पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, हज़रात निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से वह कितने बजे चलती हैं उनका नंबर क्या है और आपको कितने बजे हरिद्वार वह पहुंचा देगी |

मैं हरिद्वार रेल से कैसे जा सकता हूं || How do I reach Haridwar by train
दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी

Detail Of Train From Old Delhi Railways Station (पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन का विवरण)

रेल संख्यारेल का नामचलने का समयपहुंचने का समय
19609Yog Nagari Rishikesh Express3:25 AM8:30 AM
19031Yog Express5:05 AM 11:18 AM
14305Delhi Haridwar Express10:20 AM5:40 PM
14303Delhi Haridwar Express5:45 PM11:10 PM
14041Mussoorie 10:25 PM6:25 AM

Detail Of Train From New Delhi Railway Station (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन का विवरण)

रेल संख्यारेल का नामचलने का समयपहुंचने का समय
12017Dehradun Shatabdi Express6:45 AM 11:33 AM
19565Uttranchal Express10:45 AM 4:10 PM
12055Dehradun Shatabdi Express3:20 PM7:33 PM

Detail Of Train From Hazrat Nizamuddin (हजरत निजामुद्दीन से ट्रेन का विवरण)

रेल संख्यारेल का नामचलने का समयपहुंचने का समय
19019Haridwar Express2:45 AM7:45 AM
22659Yog Nagari Rishikesh SF Express6:00 AM 12:25 PM
12171Haridwar AC SF Express 6:55 AM12:25 PM
22917Haridwar SF Express8:50 AM2:40 PM
12911Haridwar SF Express8:50 AM2:30 PM
14317Indore Dehradun Express11:40 AM4:40 PM
14309Ujjaini Express11:40 AM4:40 PM
18477Kalinga Utkal Express1:20 PM8:08 PM
12401Nanda Devi AC SF Express11:50 PM4:00 AM

दिल्ली के जितने भी रेलवे स्टेशनों से हरिद्वार के लिए जो रेल गाड़ियां चलती हैं मैंने उनके डिटेल आप सभी को ऊपर दे दी है जहां पर आपको रेलवे गाड़ी का संख्या नंबर मिल जाएगा साथ ही साथ आपको कौन सी गाड़ी जा रही है वह मिल जाएगी किस समय दिल्ली के रेलवे स्टेशन से चलेगी और किस समय हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी यहां पर आपको ध्यान ये रखना है कि जितनी भी गाड़ियों की जानकारी आप सभी को इस आर्टिकल के अंदर बताई गई हैं उन सभी का आपको बहुत ज्यादा ध्यान रखना है जैसे कि कौन सी ट्रेन संख्या जिस दिन आप हरिद्वार जाने का सोच रहे हैं क्या उस दिन जा रही हैं या नहीं जा रही है इस चीज का आपको सबसे ज्यादा ध्यान रखना है और ध्यान यह रखना है कि अगर आप लोग रेलवे स्टेशन पहुंचकर अपनी रेलवे टिकट बुक करेंगे तो आपको घर से ही यह चेक कर कर चलना है कि जो रेलवे संख्या से आप हरिद्वार जा रहे हैं क्या वह उस दिन जा रही हैं जिस दिन आप हरिद्वार जाने का विचार बना रहे हैं बात आती है कि हम रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट बुक करा लेंगे लेकिन अगर आप लोग घर से ही बुक कराना चाहते हो अपनी रेलवे टिकट तो आपके पास कुछ ऑप्शन आते हैं या फिर आपके पास कुछ समाधान आते हैं तो आज हम आपको वह भी बता देते हैं सबसे पहला आता है कि आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन (Paytm, Amazon train, Abhibus, Booking.com, Agoda, & Etc )की मदद से रेलवे टिकट को बुक कर सकते हो क्योंकि वह ऑफिशल पार्टनर बन चुके हैं आईआरसीटीसी प्लेटफार्म के या फिर आप डायरेक्ट आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट अपनी टिकट बुक कर सकते हैं|

मैं हरिद्वार रेल से कैसे जा सकता हूं || How do I reach Haridwar by train
हरिद्वार रेलवे स्टेशन जहा पर आपको पहुंचना है

लेकिन अगर मैं आपको अपनी राय दूं रेलवे टिकट बुक करने के लिए तो मैं आपसे यही बोलूंगा कि सबसे पहले रेल की संख्या नंबर को चेक करें क्या वह रेल उस दिन जा रही है या फिर कैंसिल हो गई है और आपके लिए सबसे अच्छी बात यही रहेगी कि आप अपने घर से ही रेलवे टिकट को बुक कर कर चलें इससे आपको फायदा यह रहेगा कि एक तो आपका टाइम बच जाएगा और आपको कोई भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी जैसे की ट्रेन कभी-कभी भर जाती है आप तो घर से देख कर चलते हो कि ट्रेन खाली है लेकिन आपको बाद में पता चलता है जब रेलवे स्टेशन पर आप टिकट बुक करवाने के लिए जाते हो कि रेलवे टिकट खत्म हो चुकी है अगर आप यह सोच रहे हैं कि आप सबसे सरल तरीके से कहां पर रेलवे टिकट को बुक कर सकते हैं तो मैं आपको Abhibus (Refer Code :- JOHAHHB) कोई रेफर करूंगा आप मेरा रेफरल कोड यूज़ करके Abhibus (Refer Code :- JOHAHHB) की मदद से 25% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं अपने पहले आर्डर पर मतलब जब आप अपनी पहली टिकट बुक करेंगे तो आपको 25 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल जाएगा तो मैंने अपना रेफरल कोड आपको दिया हुआ है या तो आप इस पर क्लिक कर लो या फिर प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लो डाउनलोड करने के बाद आप मेरा रेफरल कोड यूज कर सकते हो या फिर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हो आपको 25 % डिस्काउंट पर मिल जाएगा | Abhibus (Refer Code :- JOHAHHB)

हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट हैं अगर आपको किसी चीज से भी रिलेटेड आपको कुछ पूछना है तो आप हमको दी गई मेल पर मेल कर सकते हो support@atanwar2015gmail-com

निष्कर्ष भगवीन शिव की आराधना सब लोग करना चाहते है इस लीयते आज हमने आपको इस आर्टिकलमें बतया है की आप हरिद्वार कैसे जाओगे रेल के माध्यम से गंगा स्नान करने के लिए मैं आपको रेल से कैसे आप लोग हरिद्वार पहुंच सकते है आपको बहुत ही ज्यादा मदद मिलेगी इस आर्टिकल से क्योकि मैं आपको बतया हुआ है सारा कुछ जैसे कीरेल का संख्या नंबर चलने का समय और पहुंचने के समय इस तरीके की सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जायँगी

Legal Notice

This is copyrighted content of Ajaysolution and is meant for individual use only. Mass distribution in any format is strictly prohibited. We are serving Legal Notices and asking for compensation from Apps and Websites distributing this content without our permission. If you find similar content anywhere else, mail us at support@ajaysolution.com. We will take strict legal action against them.

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Enable Notifications Allow No Thanks