Humayun Tomb – हुमायूँ का मकबरा कैसे जाये

हुमायूँ का मकबरा क्यों जाना चाहिए – Introdution

हुमायूँ का मकबरा दिल्ली के अंदर स्थित है यह पुरानी दिल्ली के बहुत ही निकट है यहाँ से लोधी गार्डन बहुत पास पड़ता है साथ ही साथ लोधी आर्ट डिस्टिक का भी लोग आनंद उठाते हैं क्योंकि यह हुमायूँ के मकबरे के बहुत निकट है जहाँ से इसकी दूरी सिर्फ और सिर्फ 3 किलोमीटर की रह जाती है यहाँ पर लोग बाहर की कंट्री से भी आते हैं और इंडिया के बहुत सरे राज्य से भी लोग यहाँ पर पहुंचते हैं लोग यहाँ पर इसलिए आते हैं ताकि वह हुमायूँ के द्वारा जो मकबरा बनाया गया है उसको देख सकें मकबरे के अंदर आपको बहुत अच्छी-अच्छी चीजें देखने को मिलेंगे उसकी आपको सुंदरता देखने को मिलेगी और वहाँ पर जो पेड़ पौधे हैं उसका भी आप लोग आनंद उठा पाएंगे बहुत सारे लोग घूम इसलिए नहीं पाते हैं क्योंकि उनको हुमायूँ के मकबरे जाने का रास्ता नहीं पता होता है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि अगर आप लोग मकबरा देखने जाना चाहते हैं तो आप लोग किस तरीके से मकबरा देखने जाएंगे |

More Articles Related To Travelling

हुमायूँ का मकबरा

हुमायूँ का मकबरा जाने के लिए आपको सबसे पहले दिल्ली आना होगा दिल्ली आने के बाद आप दो रास्ते चुन सकते हैं बस से जाने का रास्ता या फिर मेट्रो से जाने का रास्ता मैं आपको मेट्रो से जाने का रास्ता बताऊंगा क्योकि वह मेरे को बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है गर्मी के समय में, अगर आप लोग ठंड में मकबरा देखने जा रहे हैं तो आप लोग बस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जब आप दिल्ली आ जाएंगे तो दिल्ली आने के बाद आपको यह देखना होगा कि आप के आस पास कौन सा मेट्रो स्टेशन है जहाँ पर आप खड़े हुए हैं मेट्रो स्टेशन का पता लगाने के बाद में आपको किसी से यह पूछना है कि आप किस तरीके से जेएलएन स्टेडियम (JLN Stadium) मेट्रो स्टेशन जाएंगे जब आप जेएलएन स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पहुंच जाएंगे वहाँ से आपको एक ऑटो बुक करना है वह ऑटो वाला आपसे ₹20 सवारी लेगा ₹20 सवारी लेने के बाद वह आपको हुमायूँ टॉम उत्तार देगा यहाँ उतरने के बाद आपको सिर्फ और सिर्फ हुमायूँ टॉम का टिकट लेना है जो कि मात्र ₹35 का है अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं या फिर ऑनलाइन टिकट वही पर जाकर ही खरीदना चाहते हैं वैसे मैं आपको नीचे एक वेबसाइट दे दूंगा जहाँ से आप लोग ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हो ध्यान रहे यह जो वेबसाइट है वह आरके लॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा ही बनाई गई है और मिनिस्टर ऑफ़ कल्चर के द्वारा ही बनाई गई है यह कोई फेक वेबसाइट नहीं है जब आप लोग हुमायूँ टॉम पहुंच जाएंगे वहाँ पर अपना टिकट खरीदने के बाद आपको वह टिकट जो सिक्योरिटी गार्ड खड़े रहते हैं उनको दिखाना है दिखाने के बाद वह आप की एंट्री हुमायूँ के अंदर करवा देंगे मंदिर जाने के बाद आप वहाँ पर बहुत ही अच्छे नजारा देखेंगे जो उनके द्वारा बनाया गया था साथ ही साथ आपको वहाँ पर पेड़ों की सुंदरता भी देखने को मिलेगी

दिल्ली में वीडियो बनाने के लिए हुमायूँ का मकबरा सही है

हुमायूँ का मकबरा वीडियो बनाने के लिए बिल्कुल सही है और आपको एक अच्छी लोकेशन भी देता है जहाँ पर आप लोग पेड़ों की सुंदरता में वीडियो भी दिखा सकते हैं जो मकबरा है उसकी सुंदरता भी आप लोग अपनी वीडियो के अंदर दिखा सकते हैं बहुत सारे लोग अलग-अलग शहरों से हुमायूँ का मकबरा पहुंचते हैं वीडियो बनाने के लिए जहाँ पर वह देखो भाइयों को और पेड़ों की सुंदरता और आर्किटेक्चर हुमायूँ के मकबरे का अपने वीडियो में दिखाते हैं जिससे कि उनकी वीडियो बहुत ही ज्यादा Attractive हो जाती है और लोग वीडियो को देखना भी पसंद करते हैं इसलिए मैं आपसे यही कहूंगा कि आप लोग भी अगर वीडियो बनाते हैं तो मकबरा जरूर वीडियो बनाने के लिए जाये |

हुमायूँ का मकबरा देखने मेट्रो से कैसे जाएंगे

जैसे कि मैंने आपको ऊपर बताया है आर्टिकल में कि अगर आप लोग मकबरा देखने जाना चाहते हैं तो आपको जेएलएन स्टेडियम (JLN Stadium) मेट्रो स्टेशन जाना होगा वहाँ पर जाने के बाद आपको ऑटो लेना है ऑटो वाला आपको हुमायूँ के मकबरे उतार देगा वैसे मैं आपको नीचे मेट्रो का मैप दे देता हूं उस मेट्रो के मैप के माध्यम से आप लोग मेट्रो की जिस भी लाइन पर है उस लाइन से आपको जेएलएन स्टेडियम (JLN) वाली लाइन पर आना है जो की वायलेट लाइन पर पड़ता है

To Check Map Click Here:- Click This Link

फ्री की टिकट कब मिलती है

अगर आप लोग हुमायूँ टॉम की टिकट फ्री में प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास 7 दिन में से 1 दिन ऐसा आता है जिस दिन आप लोग हुमायूँ टॉम की टिकट फ्री में पा सकते हैं और वह दिन है मंगलवार आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं मंगलवार के दिन हुमायूँ के मकबरे की जो टिकट रहती है वह बिल्कुल फ्री रहती है आप लोग फ्री में हुमायूँ के मकबरे का आनंद उठा सकते हैं सिर्फ और सिर्फ ऑटो का किराया देकर और मेट्रो का किराया देकर और आप अपना पैसा बचा सकते हैं हुमायूँ के मकबरे में फ्री घूम कर |

हुमायूँ का मकबरा

हुमायूँ का मकबरा घूमने जाएंगे तो कितना खर्चा आएगा

  • Auto Rent:- 40 Rs (Fixed Two Ways)
  • Metro Rent:- 60 Rs (Depend On Distance – Two Ways)
  • Tomb Fare:- 35/ Adult

Note :– आपको जो किराया बताया गया है वह दिल्ली से बताया गया ना कि कहीं और राज्य से, किसी और राज्य से हुमायूँ का मकबरा देखने अगर आप लोग आएंगे तो आपका किराया बढ़ जाएगा |

ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आप लोगों को डालना है गूगल पर हुमायूँ मकबरा ऑनलाइन टिकट बुकिंग जब आप यह डालेंगे तो आपके सामने लिंक आएंगी उन लिंक पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आप लोग अपने टिकट बुक कर सकते हैं – Click Here For Booking Ticket Online

निष्कर्ष

आपने इस आर्टिकल में जाना होगा कि आप लोग क़ुतुब मीनार घूमने कैसे जा सकते हैं आपका कितना खर्चा आएगा मकबरा घूमने में और आपको कैसे कैसे हुमायूँ का मकबरा जाना है मेट्रो स्टेशन का इस्तमाल करके ये सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी हुई है |

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Enable Notifications Allow No Thanks